झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

जमशेदपुर स्थित जे आर डी टाटा स्पोर्ट्स कंपलेक्स में पहली बार झारखंड राज्य मास्टर एथलेटिक एसोसिएशन के तत्वाधान में राज्य स्तरीय मास्टर एथलेटिक्स चैंपियनशिप का सफलतापूर्वक आयोजन प्रारंभ हुआ

रंगारंग उदघाटन के साथ ही आज जमशेदपुर स्थित जे आर डी टाटा स्पोर्ट्स कंपलेक्स में पहली बार झारखंड राज्य मास्टर एथलेटिक एसोसिएशन के तत्वाधान में राज्य स्तरीय मास्टर एथलेटिक्स चैंपियनशिप का सफलतापूर्वक आयोजन प्रारंभ हुआ। बतौर मुख्य अतिथि हेड स्पोर्ट्स टाटा स्टील ने मौके पर पधार कर विधिवत उदघाटन किया ।इस मौके पर जिला परिषद उपाध्यक्ष राज कुमार सिंह ,जिला खेल पदाधिकारी सह जिला जनसंपर्क अधिकारी रोहित कुमार, लायंस क्लब जमशेदपुर की अध्यक्षा श्रीमती कौर एवं सचिव सतीश बरनवाल मौजूद रहे। उदघाटन बेला में हेड स्पोर्ट्स टाटा स्टील आशीष कुमार ने कार्यक्रम की प्रारंभिक सफलताओं को देखते हुए काफी प्रभावित हुए एवं उन्होंने कहा जमशेदपुर इस तरह की तैयारियों का मेजबानी करने के लिए पर्याप्त सुविधाओं के साथ तैयार हैं। यहां मास्टर एथलेटिक मीट की राष्ट्रीय प्रतियोगिताएं कराई जा सकती हैं इसमें उनका भरपूर सहयोग का आश्वासन दिया ।जिला खेल पदाधिकारी अंतरराष्ट्रीय राष्ट्रीय खिलाड़ियों के बीच अपने को पाते हुए काफी अभिभूत हुए एवं प्रतियोगिता की सफलता की शुभकामनाएं दी वहीं जिला परिषद उपाध्यक्ष राज कुमार सिंह ने कार्यक्रम की सफलता पूर्वक आयोजन के लिए आयोजकों को बधाई दिया ।कार्यक्रम के शुभारंभ के दौरान अंतरराष्ट्रीय धावकों ने विधिवत मशाल दौड़ पूरा किया और खिलाड़ियों की ओर से मास्टर एथलीट पूर्व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी बी मरांडी ने शपथ ग्रहण किया। इसके उपरांत पैदल चाल प्रतियोगिता के साथ ही खेल का आगाज हुआ। आज की प्रतियोगिता में झारखंड राज्य के 12 जिला के खिलाड़ियों ने भाग लिया जिसमें प्रमुख रुप से- रांची , लोहरदगा , पूर्वी सिंहभूम जिला ,पश्चिमी सिंहभूम , सरायकेला खरसावां बोकारो , धनबाद, गुमला , हजारीबाग , रामगढ़, खूंटी, सिमडेगा के लगभग 350 पुरुष एवं महिला खिलाड़ियों ने जिसमें अंतरराष्ट्रीय राष्ट्रीय एवं राज्य स्तर के प्रमुख खिलाड़ियों ने भाग लिया इसके अलावा खुली प्रतियोगिता 16 वर्ष से अधिक आयु में 50 बालक बालिकाओं ने तकनीकी अधिकारियों के रूप में 55 लोगों ने भाग लेते हुए कार्यक्रम को समय पूर्वक पूरा किया आज की प्रतियोगिता में कुल 54 इवेंट पूरे किए गए जिसमें मुख्य रुप से ट्रैक और फील्ड इवेंट जिसमें एक 100 मीटर की दौड़ 200 मीटर की दौड़ 400 मीटर की दौड़ 15 मीटर की दौड़ गोला फेंक चक्का फेंक भाला फेंक लंबी कूद की स्पर्धा में आयोजित की गई। इस प्रतियोगिता का सफल संचालन झारखंड मास्टर एथलेटिक एसोसिएशन के सचिव सह अंतरराष्ट्रीय पदक विजेता खिलाड़ी एस के तोमर एसोसिएशन के अध्यक्ष राष्ट्रीय स्तर के मास्टर एथलीट लक्ष्मण उपाध्याय ने किया। प्रतियोगिता के दौरान अंतरराष्ट्रीय पोल वॉल्टर गुरदेव सिंह अंतर्राष्ट्रीय कोच आरिफ इमाम अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी मुकेश सिंह कोच संजीव कुमार उदघोषक के पी सिंह टेल्को वर्कर्स यूनियन के पूर्व महासचिव चंद्रभान सिंह पूर्व पार्षद गणेश सोलंकी इत्यादि अतिथियों ने बारी बारी से स्वर्ण रजत एवं कांस्य पदक और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया इस प्रतियोगिता की खास बात यह रही कि सभी प्रतिभागी खिलाड़ियों को प्रतिभा गीता प्रमाण पत्र प्रदान किए गए कार्यक्रम का संचालन एस के शर्मा ने किया