कोरोना
एमजीएम के कोविड वार्ड में रात के 12 बजे अचानक बुलानी पड़ी पुलिस
जमशेदपुर:महात्मा गांधी मेमोरियल (एमजीएम) मेडिकल कॉलेज अस्पताल के कोविड वार्ड में सोमवार की रात करीब 12 बजे एक विक्षिप्त पुरुष घुस गया और अपना कपड़ा खोलने लगा। उसे देख पूरे वार्ड में हड़कंप मच गया। विक्षिप्त के एक हाथ में डंडा भी था। इससे वार्ड में भर्ती मरीज डर गए और जोर-जोर से चिल्लाने लगे। उनकी आवाज सुनकर मौके पर सुरक्षाकर्मी आए तो देखा कि एक व्यक्ति अपने शरीर का पूरा कपड़ा खोला हुआ। एक महिला मरीज के रूम में भी घुस गया था। सुरक्षाकर्मी विक्षिप्त को पकड़ बाहर निकालने लगे तो वह उनके साथ भी भीड़ गया। इसके बाद साकची पुलिस को बुलाई गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे पकड़ थाना ले गई। व्यक्ति की मानसिक स्थिति ठीक नहीं होने की वजह से पुलिस ने थोड़ी देर के बाद उसे छोड़ दिया।
सम्बंधित समाचार
विद्यापति वार्षिक समारोह प्रचार प्रसार हेतु मिथिला रथ यात्रा शहर के कोने कोने में जाकर सभी मैथिल भाषा भाषियों सहित आमजन को समारोह का हकार देगा
अपने नए प्रोजेक्ट के लिए राजश्री प्रोडक्शन ने ‘न्यूकमर्स इनिशिएटिव’ के साथ हाथ मिलाया
जमशेदपुर के सभी अखाड़ा समितियों की 200 से भी अधिक अखाड़ा जिसमें शामिल थे एक बैठक ठाकुर प्यारा सिंह धुरंधर सिंह अखाड़ा समिति के संरक्षक अभय सिंह के नेतृत्व में हुई