झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

जमशेदपुर- नीट यूजी.एनटीए ने जारी किया रिजल्ट जमशेदपुर बागबेड़ा प्रधान टोला निवासी आयुष झारखण्ड का टापर 720 में 695 अंक प्राप्त किया

जमशेदपुर- नीट यूजी.एनटीए ने जारी किया रिजल्ट
जमशेदपुर बागबेड़ा प्रधान टोला निवासी आयुष झारखण्ड का टापर 720 में 695 अंक प्राप्त किया

जमशेदपुर- नेशनल टेस्टिंग एजेंसी एनटीए ने नीट यूजी 2022 का रिजल्ट बुधवार को देर रात जारी कर दिया गया इसमें हरियाणा की तनिष्का नेशनल टापर रही है हालांकि वह राजस्थान से नीप यूजी परीक्षा में शामिल हुई थी इस कारण से तनिष्का राजस्थान से भी टापर रही है वहीं जमशेदपुर के आयुष कुमार झा झारखण्ड टापर रहे हैं डीएवी बिष्टुपुर के छात्र आयुष को 720 में 695 अंक मिले हैं आयुष को आल इंडिया में 133 रैंक प्राप्त हुआ है आयुष को इकोनामिक वीकर सेक्शन में नौवां स्थान हासिल हुआं है आयुष के पिता बागबेड़ा में मेडिकल की दुकान चलाते हैं सुमन कुमार झा के पुत्र आयुष कुमार झा बागबेड़ा प्रधान टोला निवासी ने झारखण्ड वाणी संवाददाता को बताया कि वह अपने रिजल्ट से काफी खुश हैं सोच से ज्यादा और बेहतर परिणाम मिला है उन्होंने कहा कि पिछली बार रिजल्ट का जो ट्रेंड था उससे लगा था कि रैंक पीछे रहेगा आयुष कुमार झा ने अपने इस रिजल्ट का श्रेय माता पिता और शिक्षकों को दिया है आयुष कुमार झा के चाचा प्रभाष झा मिथिला सांस्कृतिक परिषद जमशेदपुर के आजीवन सदस्य हैं उनका निवास बागबेड़ा बड़ौदा घाट में हैं बागबेड़ा बड़ौदा घाट में उनका भी मेडिकल का दुकान है आयुष कुमार झा के पिता सुमन कुमार झा और चाचा प्रभाष झा सहरसा जिला बघवा गांव के निवासी हैं सूत्रों के अनुसार प्रभाष झा और सुमन कुमार झा दोनों के पिता सहोदर साढ़ू हैं