झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

देवघर एम्स का नाम झारखंड के किसी शहीद महापुरुष के नाम पर हो :बन्ना गुप्ता

देवघर एम्स का नाम झारखंड के किसी शहीद महापुरुष के नाम पर हो :बन्ना गुप्ता

रांची: स्वास्थ्य विभाग में 1900 पदों पर नियुक्ति की मिली कैबिनेट में स्वीकृति, मेडिकल कॉलेजों में होगी 100 पदों पर चिकित्सकों की नियुक्ति
स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने आज नेपाल हॉउस में अधिकारीयों के साथ बैठक कर स्वास्थ्य विभाग में चल रहे योजनाओं की समीक्षा की.
उन्होंने बैठक में रिनपास समेत विभिन्न अस्पतालों में दवाईयो की कमी, नए पदों पर नियुक्ति, सभी मेडिकल कॉलेज में संसाधनों की कमी समेत अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की।
रिम्स के कार्डियोलॉजी विभाग में चल रहे अनैतिक कार्य को संज्ञान में लेकर विभागीय कार्यवाई करने का निर्देश दिया।
उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ मनसुख मांडविया से मांग किया कि देवघर एम्स का नाम राज्य के किसी शहीद महापुरुष के नाम पर रखा जाए ताकि यहां के शहीदों को सम्मान मिल सके।
साथ ही उन्होंने अधिकारीयों को निर्देश दिया कि रिनपास समेत राज्य के किसी भी अस्पताल में दवाईयो की कमी न हो इसके लिए आवश्यक कार्यवाई सुनिश्चित करें.
उन्होंने बताया कि कैबिनेट की बैठक में 1900 नए पदों के लिए स्वीकृति प्रदान की गई है जबकि सभी मेडिकल कॉलेज के लिए 100 चिकित्सकों के पद पर बहाली की प्रकिया की जाएगी.