झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

जमशेदपुर में टेम्पो चालकों ने मनमाना किराया लिया तो होगी कार्रवाई

जमशेदपुर । जिला परिवहन पदाधिकारी दिनेश रंजन ने शिक्षित बेरोजगार टेम्पो चालक संघ के प्रतिनिधियों को चेतावनी दी है कि किसी भी टेम्पो चालक ने यात्रियों से मनमाना किराया लिया, तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी। डीटीओ ने कहा कि कुछ चालकों द्वारा नियम का उल्लंघन किया जा रहा है, जो सरकार के निर्देशों के विपरीत है। टेम्पो चालक लॉकडाउन से पूर्व के निर्धारित दर पर ही यात्रियों से भाड़ा लें तथा कोविड-19 के मद्देनजर सरकार के दिशा-निर्देशों का अनुपालन अवश्य करें।

शिकायत है कि यात्रियों से उनके दूरी के अनुपात में किराया मनमाने तरीके से किराया वसूला जा रहा है। पूर्व में नियम अनुपालन को लेकर कई दिशा-निर्देश दिए गए थे। हालांकि शारीरिक दूरी में छूट दी गई है, लेकिन बिना मास्क के कोई चालक नहीं रहेगा, यह ध्यान रहे। कोई भी टेम्पो चालक बिना मास्क का मिला तो उसके विरुद्ध आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत कानूनी कार्रवाई की जाएगी। एसोसिएशन के प्रतिनिधियों ने जिला परिवहन पदाधिकारी को आश्वस्त किया कि उन्हें भविष्य में इस प्रकार की शिकायत नहीं मिलेगी।

उधर, टेम्पो चालक संघ ने किराया घोषित भी कर दिया, जिसमें शहर के विभिन्न मार्गों पर चलने वाले टेम्पो किराया में पांच से दस रुपये की कमी की गई है। एसोसिएशन खुद ही टेम्पो चालकों को निर्देश जारी किया है कि वे अपने निर्धारित मार्ग की किराया सूची टेम्पो पर अवश्य चिपकाएं, ताकि यात्रियों को भ्रमित नहीं होना पड़े। लॉकडाउन के पहले जो किराया लिया जाता था, वही लिया जाएगा। हर चालक खुद भी मास्क पहने और यात्री को भी पहनने को कहेगा, ताकि कोरोना का संक्रमण नहीं फैल सके। हो सके तो सैनिटाइजर का भी नियमित रूप से प्रयोग किया जाए।