झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

जमशेदपुर में तीन चोर गिरफ्तार, बत्तीस लाख की चोरी में थे शामिल

अक्सर शहर में चोरी की घटना सुनने को मिलती है. लेकिन जब पुलिस तत्परता दिखाती है तो वे पकड़े भी जाते हैं. इसी कड़ी में पुलिस ने चौबीस घंटे के अंदर तीन चोरों को गिरफ्तार किया है.
जमशेदपुर: शहर की पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने चौबीस घंटे के अंदर तीन चोरों को गिरफ्तार किया है. इन चोरों ने रविवार रात को आजाद नगर थाना क्षेत्र के एक घर से करीब बत्तीस लाख रुपए के सामानों की चोरी की थी.
जमशेदपुर के आजाद नगर थाना अंतर्गत जाकिर नगर रोड नंबर दस में रविवार को चोरों ने घर का ताला तोड़कर करीब बतीस लाख रुपए के जेवर और नकद सामान ले उड़े थे. चोरी करने वाले चोर पड़ोस के ही रहने वाले थे, जिनमें एक नाबालिग भी शामिल था.
यह चोर अक्सर हैदर के घर जाया करते थे, जिसके कारण इन्हें घर के बारे में पूरी जानकारी थी. रविवार की रात चोरों ने पड़ोसी के छत पर चढ़कर चोरी की, उसके बाद सभी सामानों को एक खाली घर में छिपा दिया और सुबह में सामान बांटने के दौरान ही पुलिस ने उसे पकड़ लिया.
कुछ दिनों पहले आजाद नगर थाना क्षेत्र के जाकिर नगर रोड नंबर दस निवासी हैदर इंकलाब के घर चोरों ने बंद घरों में हाथ साफ किया और नगद समेत लाखों के जेवर ले उड़े. इसकी शिकायत हैदर ने आजाद नगर थाना में की थी.
हैदर के बयान के मुताबिक उनके नाती का जन्मदिन था. परिवार के सभी सदस्य साकची गए हुए थे. जब वे घर वापस लौटे तो देखा कि घर पर सामान बिखरा पड़ा है.
जांच करने पर पता चला कि घर से पांच लैपटॉप, चार मोबाइल फोन, दो टेबलेट, पचास हजार नकद, सोने का ब्रेसलेट, सोने के झुमके, डायमंड के तीन रिंग और कई सारे कीमती सामान गायब है. चोर अपने साथ कई अन्य दस्तावेज भी चुरा कर ले गए थे, जिसमें पासपोर्ट भी शामिल था.