झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

जमशेदपुर में कंक्रीट मिक्सर मशीन और बस की टक्कर, दो महिला की मौत; 15 जख्मी

चांडिल के ईचागढ़ थाना क्षेत्र में सड़क हादसे में बस सवार दो महिला यात्रियों की मौत हो गई। जबकि 15 लोग घायल हो गए। घटना रविवार दोपहर सिल्ली-रंगामाटी सीतानाला पुलिया पर हुआ। बताया जा रहा है कि कंक्रीट मिक्सर मशीन की गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई। इसी दौरान सामने से आ रही तेज रफ्तार बस की कंक्रीट मिक्सर मशीन की गाड़ी से टक्कर हो गई। बस, कंक्रीट मिक्सर मशीन को कुछ दूर तक घसीटते हुए भी ले गई।

हादसे के बाद मौके पर जुटे स्थानीय लोगों ने फौरन इसकी सूचना पुलिस को दी और बस में से घायल सवारियों को बाहर निकाल अस्पताल पहुंचाया। बस रोजाना चौड़ा से जमशेदपुर जाती है। बस में करीब 35 यात्री सवार थे। घटना के दौरान बस जमशेदपुर से चौड़ा की ओर लौट रही थी। वहीं, कंक्रीट मिक्सर मशीन की गाड़ी सिल्ली की ओर से जमशेपुर की तरफ जा रही थी।

सीतानाला पुलिया पर तीखा मोड़ होने की वजह से ड्राइवर असंतुलित हो गया और कंक्रीट मिक्सर मशीन की गाड़ी सड़क पर पलट गई। इसी बीच सामने से यात्रियों से भरी बस आ गई और कंक्रीट मिक्सर मशीन की गाड़ी से जा टकराई। हादसे में बस के एक साइड का हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया।