झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

जमशेदपुर लोकसभा सीट पर झामुमो कर सकती है दो तीन दिन में प्रत्याशी की घोषणा, डॉक्टर शिभेन्दु पहली पसंद

जमशेदपुर लोकसभा सीट पर झामुमो कर सकती है दो तीन दिन में प्रत्याशी की घोषणा, डॉक्टर शिभेन्दू पहली पसंद

जमशेदपुर- जमशेदपुर संसदीय सीट पर झामुमो ने अभी प्रत्याशी का घोषणा नहीं किया है लेकिन 20 अप्रैल तक हर हाल में नाम की घोषणा कर दिए जाने की उम्मीद है हालांकि कई सीटों पर झामुमो प्रत्याशी का घोषणा हो जाने से उम्मीद बढ़ गई है कि एक-दो दिन के अंदर जमशेदपुर संसदीय सीट पर भी झामुमो का उम्मीदवार आ जाएगा झामुमो का शीर्ष नेतृत्व अभी भी पेशोपेश में है कि उनका कौन सा जिताऊ उम्मीदवार मैदान में उतरे जो भाजपा के दो बार सांसद बन चुके विद्युत वरण महतो को मात दे सके. पार्टी इस बात को लेकर पेशोपेश में है कि उसका जिताऊ उम्मीदवार संगठन का कद्दावर नेता हो या फिर किसी बाहरी दमदार उम्मीदवार पर दांव लगाया जाए. माना जा रहा है कि अगर पार्टी किसी बाहरी को उम्मीदवार बनाती है तो उसे इसका खामियाजा भुगतना पड़ सकता है क्योंकि पार्टी के पदाधिकारी पहले ही इस बात से नाराज़गी जता चुके हैं कि किसी बाहरी को टिकट नहीं दिया जाए. पार्टी पदाधिकारियों का मानना है कि उम्मीदवार पार्टी के भीतर का ही होना चाहिए भाजपा के एक दिग्गज नेता को झामुमो में लाकर उन्हें टिकट देने की कवायद चल रही थी. लेकिन जिले के विधायकों और संगठन के लोगों ने इसका पुरजोर विरोध कर दिया और मामला खटाई में पड़ गया. हालांकि यह दिग्गज नेता लगातार हाथ पैर मार रहे हैं कि उन्हें पार्टी का टिकट मिल जाए सूत्रों की मानें तो इन्हीं सब कारणों के चलते जमशेदपुर संसदीय सीट पर अभी तक उम्मीदवारी का घोषणा नहीं हो पाया है. वैसे संगठन में कई लोगों की उम्मीदवारी पर चर्चा चल रही है. इसमें झामुमो के एक दमदार, कद्दावर, संघर्ष शील एवं आंदोलनकारी नेता डॉक्टर शिभेन्दू महतो का नाम प्रबल दावेदार के रूप में सामने आ रहा है. माना जा रहा है कि श्री महतो उम्मीदवारी में अन्य दावेदारों पर भारी पड़ सकते हैं. सियासी जानकारों का मानना है कि शिभेन्दू महतो की पार्टी के कार्यकर्ताओं तक पहुंच उनके राजनीतिक कद को ऊंचा बनाती है . महीना भर पहले लोकसभा चुनाव को लेकर रणनीति तैयार करने को दिल्ली में कांग्रेस और झामुमो की संयुक्त बैठक हुई थी. कहा जा रहा है कि इस बैठक में तय हुआ था की लोकसभा चुनाव में अगर सीटें निकालनी है तो जमशेदपुर से कोई महतो उम्मीदवार ही विद्युत महतो को हरा सकता है और इस सीट के लिए डॉक्टर शिभेन्दू महतो चुनाव जीत सकते हैं. इसी को ध्यान में रखकर चुनावी गहन मंथन के बाद सिंहभूम लोकसभा सीट से जोबा मांझी को मैदान में उतारा गया है. वह भाजपा की गीता कोड़ा का मुकाबला करेंगी. इसी तरह झामुमो पार्टी जमशेदपुर संसदीय सीट पर भी किसी दमदार एवं पार्टी के स्वच्छ छवि वाले समर्पित नेता को लड़ाना चाहती है. पार्टी सूत्रों की मानें तो जमशेदपुर संसदीय सीट से कोई नया चेहरा भी अचानक सामने आ सकता है जिसके बारे में अभी तक कहीं कोई चर्चा नहीं हुई हो.
झामुमो महतो फैक्टर को लेकर भी दबाव में है. पार्टी के शीर्ष नेतृत्व को मालूम है कि जमशेदपुर संसदीय सीट पर महतो वोट अकेले परिणाम बदलने की कूवत रखता है इसीलिए पार्टी लोहे से लोहा काटना चाहती है येही वजह है कि अभी तक टिकट के दावेदारों के जो नाम आए हैं, उनमें ज्यादातर महतो बिरादरी के हैं. लेकिन सभी में अब तक जमशेदपुर सीट के लिए हर तरह से डॉ. शुभेन्द्र महतो ही फिट बैठ रहे हैं.
डॉ. शिभेन्दू महतो झामुमो के पुराने एवं आंदोलनकारी नेता रहे हैं और निर्मल दा और गुरु जी के सानिध्य में रहकर झारखंड अलग राज्य की लड़ाई में अग्रणी भूमिका निभायें हैं। इन्होंने छात्र जीवन से ही झामुमो पार्टी से जुड़े रहे हैं और अभी वर्तमान में सरायकेला जिला के अध्यक्ष और 20 सूत्री के उपाध्यक्ष भी हैं. इधर भाजपा खेमे में देखा जाय तो विद्युत वरण महतो से उनके समाज के ही महतो समुदाय के लोग खासे नाराज चल रहे हैं. क्योंकि 10 साल तक सांसद रहकर विद्युत वरण महतो विकास का कोई काम नहीं किया, सिर्फ घोषणा ही करते रहे डॉ शिभेन्दू महतो के नाम की चर्चा होने से जहाँ महतो समुदाय में खुशी की लहर है वहीं बंगाली, बिहारी, उड़िया, मारवाड़ी समाज के लोगों में भी डॉक्टर शिभेन्दू की अच्छी पहचान है. साथ ही जबतक हेमंत सोरेन जेल से बाहर नहीं आते हैं तब तक वे जूता चप्पल नहीं पहनने का संकल्प लिया है. वहीं डॉक्टर महतो ने भी कहा है कि पार्टी हमें जो भी जिम्मेदारी देगी उसका निर्वहन मैं ईमानदारी पूर्वक निभाता रहूंगा. जमशेदपुर लोक सभा क्षेत्र से हर समुदाय के लोग विद्युत महतो के विकल्प के रूप में डॉक्टर शिभेन्दू को ही इंडिया गठबंधन से टिकट मिलने की क्यास लगा रहे हैं. अब देखना है कि झामुमो पार्टी किसे अपना उम्मीदवार बनाती है ,जो भाजपा के किला को भेद सके. वैसे विश्वस्त सूत्रों के अनुसार 20 अप्रैल तक हर हाल में प्रत्याशी की घोषणा कर देने की संभावना व्यक्त की जा रही है.