झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

जमशेदपुर गोलमुरी स्थित बेदी सत्संग सभा, श्रीराम मंदिर के समीप व्यवहार न्यायालय जमशेदपुर के अधिवक्ता सुरज प्रकाश को अपराधकर्मी श्याम सिंह उर्फ चिकना नामक अपराधी ने जान से मार देने की धमकी दी है

जमशेदपुर – जमशेदपुर गोलमुरी स्थित बेदी सत्संग सभा, श्रीराम मंदिर के समीप व्यवहार न्यायालय जमशेदपुर के अधिवक्ता सुरज प्रकाश को अपराधकर्मी श्याम सिंह उर्फ चिकना नामक अपराधी ने जान से मार देने की धमकी देते हुए बेदी सत्संग सभा श्रीराम मंदिर के मामले से दूर रहने की हिदायत भी दिया
ज्ञातव्य हो कि सुरज प्रकाश व्यवहार न्यायालय के अधिवक्ता हैं तथा अपराधी श्याम सिंह उर्फ चिकना के विरुद्ध झारखण्ड उच्च न्यायालय में तथा जमशेदपुर न्यायालय में कई मामले के पैरवी कार भी हैं गोलमुरी बाजार स्थित बेदी सत्संग सभा एक सार्वजनिक स्थल है जहां वर्षों से स्थानीय लोग भजन कीर्तन एवं सत्संग करते आ रहे हैं पर अचानक अपराधकर्मी श्याम सिंह उर्फ चिकना ने इस स्थान पर अपना अवैध कब्जा कर इस मंदिर में किसी भी प्रकार के सार्वजनिक कार्यक्रम पर रोक लगा दी है जिससे की सैकड़ों श्रद्धालु सत्संग एवं भजन कीर्तन से वंचित हैं
यंग लायर्स एसोसिएशन का एक प्रतिनिधि मंडल अधिवक्ता सुरज प्रकाश के समर्थन में वरीय आरक्षी अधीक्षक से मुलाकात की तथा पूरे मामले की में आवश्यक जांच कर उचित कार्रवाई करने का आग्रह किया है
इस प्रतिनिधिमंडल में मौजूद अधिवक्ता महेश वर्मा ने कहा कि प्रदेश में लगातार अधिवक्ताओं की हत्या और उनके विरुद्ध अपराध के मामले बढ़ रहे हैं और इस परिस्थिति में मामले को गंभीरता से लेने की आवश्यकता है प्रशासन जल्द से जल्द मामले पर उचित कार्रवाई करें
इस प्रतिनिधिमंडल में रवि शंकर पाण्डेय,रुबी आचार्य, सागर कुमार, विनय कुमार,दीपु कुमार, संदीप, सुमित चन्द्र पोद्दार आदि अन्य कई अधिवक्ता मुख्य रूप से उपस्थित थे