झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

जमशेदपुर अंचल में पेंशन संबंधी कार्यों के क्रियान्वयन हेतु 17 फरवरी से 01 अप्रैल तक लगेगा कैम्प, अंचल अधिकारी ने जारी किये आदेश

जमशेदपुर अंचल में पेंशन संबंधी कार्यों के क्रियान्वयन हेतु 17 फरवरी से 01 अप्रैल तक लगेगा कैम्प, अंचल अधिकारी ने जारी किये आदेश

 

जमशेदपुर – जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त  विजया जाधव के निर्देशानुसार पेंशन स्वीकृति की प्रक्रिया में तेजी लाने के उद्देश्य से शहरी क्षेत्र में घर-घर जाकर सर्वे कार्य कराया जा रहा है । इसी क्रम में जमशेदपुर अंचल में 17 फरवरी से 01 अप्रैल तक पेंशन संबंधी कार्यों के क्रियान्वयन को लेकर कैम्प लगाने का आदेश अंचल अधिकारी  अमित श्रीवास्तव द्वारा जारी किया गया है। कैम्प के सफल संचालन को लेकर प्रत्येक कैम्प के लिए राजस्व उप निरीक्षक एवं कंप्यूटर ऑपरेटर की प्रतिनियुक्ति की गई है । प्रतिनियुक्त कर्मियों को ससमय संबंधित कार्यों को निष्पादित करते हुए विहित प्रपत्र में प्रतिवेदन समर्पित करने का निर्देश दिया गया है।

*🔹कैम्प की तिथि एवं स्थल का नाम निम्नांकित हैं-*

1. 17.02.2023- दीनदयाल उपाध्याय सामुदायिक भवन, जेल चौक, साकची

2. 20.02.2023- प्रीतम पार्क सामुदायिक भवन, पटेल नगर, भुईयांडीह

3. 22.02.2023- ग्वाला बस्ती, टेल्को सामुदायिक भवन

4. 24.02.2023- बर्मा माइंस, रघुवरनगर, सामुदायिक भवन

5. 27.02.2023- भोजपुर साहित्य परिसद, गोलमुरी एबीएम कॉलेज के सामने सामुदायिक भवन

6. 01.03.2023- कदमा शास्त्रीनगर नं. 03, सामुदायिक भवन

7. 03.03.2023- झाबरी बस्ती, सोनारी सामुदायिक भवन

8. 06.03.2023- बिष्टुपुर गोस्वामी मंदिर सामुदायिक भवन

9. 09.03.2023- राजकीय प्राथमिक स्कूल, नीलडीह, जोन न.-10

10. 13.03.2023- पूर्वी मध्य विद्यालय, नीलडीह, जोन न0-3

11. 15.03.2023- जनहित केन्द्र, जोन न0-4

12. 17.03.2023- सामुदायिक भवन गिट्टी मशीन, जोन न० – 5

13. 20.03.2023- दास पाडा सामुदायिक भवन, जोन न. – 1

14. 22.03.2023- उरांव सामुदायिक भवन, जोन न.-6

15. 24.03.2023- सामुदायिक भवन हरि मंदिर के पास जोन न0-7

16. 27.03.2023- सामुदायिक भवन काली मंदिर, जोन न0-9.

17. 29.03.2023- आर्य समाज, जोन न0-11

18. 31.03.2023- डुंगरी टोला सामुदायिक भवन, जोन न० – 2

19. 01.04.2023- शकुन्तला सामुदायिक भवन, जोन न०-8

*=========================**=========================*प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभुक माधुरी को के सफलता की कहानी

प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी मानगो नगर निगम जमशेदपुर के लाभ  माधुरी गोपी स्वर्गीय देवीलाल को अपने जीवन की दुख भरी कहानी बताते हुए ईश्वर के प्रति आभार प्रकट करती है और कहती है कि लोग कहते हैं कि रात जीवन में अंधेरा और दुख तथा दिन सुखमय भरा आनंद का प्रतीक है परंतु माधुरी कहती है कि चांदनी रात भी कहीं आशा की किरण लेकर खुशियों की सौगात लगती है।
ऐसी ही घटना मेरे साथ हुआ मेरे पति की मृत्यु मेरी शादी के मात्र चार वर्ष बाद हो गई मेरी जिंदगी मेरे दो नन्हें बच्चे तीन वर्ष का एक बेटा एवं एक वर्ष की एक बेटी के साथ सिमट कर रह गया जीवन में अचानक काली रात जैसा अंधेरा छा गया चिंता तथा तनाव से हमेशा खुद खुशी के लिए मन व्याकुल हुआ करता था परंतु नन्हें बच्चों के लिए हमें जीने की प्रेरणा मिली। मैं काफी आत्मविश्वास के साथ अपने बच्चों के भरण पोषण हेतु सब्जी बेचने का काम शुरू किया जब मेरे पास मिट्टी का खपरैल मकान था दिन बितता गया बच्चों को पढ़ाई लिखाई कराने लगी इसी बीच ईश्वर की कृपा से एक दिन नगर निगम के एक अधिकारी ने मेरे पास सब्जी खरीदने पहुंचे तथा उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना के बारे में बताया हमें उनके द्वारा बताई गई बातों पर विश्वास नहीं हो रही थी कि सरकार घर बनाने के लिए मेरी जैसे असहाय बेसहारा लोगों को लाखों रुपए मुफ्त में देती है मैं मानगो नगर निगम गई और इसकी सच्चाई जानकर घर बनाने हेतु फॉर्म भरी हमें चार किस्तों में 225000 रूपए नगर निगम के द्वारा प्राप्त हुआ नगर निगम के नगर प्रबंधक  दिनेश्वर यादव ने घर बनाने के दौरान राशि देने एवं देखरेख से संबंधित कार्यों में काफी सहयोग किया
मकान बनाने के बाद मेरे जीवन में सामाजिक बदलाव आया पड़ोसियों के साथ रहन-सहन में तालमेल बढा बेटी की शादी भी सम्मान पूर्वक नए मकान से किया। मैं फुटपाथ विक्रेता थी इसीलिए मुझे नगर निगम के द्वारा पीएम स्वनिधि योजना के तहत इस योजना का लाभ दिया गया एवं मुझे लोन की राशि प्राप्त हुई। इस आर्थिक मदद से मैं थोड़ा सशक्त हुई । सरकार के जन कल्याणकारी योजना प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी का लाभ मिलने पर मेरे जीवन में आशा से अधिक तरक्की हुई आज मेरे घर में पानी बिजली टीवी शौचालय गैस चुला आदि की सुविधा है अब मैं अपने बच्चों के साथ काफी खुश हूं तथा सरकार एवं मानगो नगर निगम के अधिकारियों को कोटि-कोटि धन्यवाद देती हूं जिन्होंने मेरी दुख भरी आंसू को सुखाने में अहम योगदान दिया

*=========================*