झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति द्वारा गोलमुरी उत्कल समाज मध्यम एवं उच्च विद्यालय के बच्चों को विशेष पदाधिकारी संजय कुमार के दिशा निर्देश पर इंटरनेशनल डे ऑफ क्लीन एयर फॉर ब्लू स्काइज के तहत ठोस कचरा प्रबंधन विषय पर विशेषज्ञ सौरभ कुमार द्वारा महत्वपूर्ण जानकारी दी गयी

जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति द्वारा गोलमुरी उत्कल समाज मध्यम एवं उच्च विद्यालय के बच्चों को विशेष पदाधिकारी संजय कुमार के दिशा निर्देश पर इंटरनेशनल डे ऑफ क्लीन एयर फॉर ब्लू स्काइज के तहत ठोस कचरा प्रबंधन विषय पर विशेषज्ञ सौरभ कुमार द्वारा महत्वपूर्ण जानकारी दी गयी

कार्यशाला में मुख्य रूप से गीले कचरे का इस्तेमाल कर खाद कैसे बनाएं एवं सूखे कचरे जो रिसाइक्लेबल नहीं है का इस्तेमाल कर प्लास्टिक बोतल में भरकर इको ब्रिक बनाने के तरीकों से बच्चों को रूबरू कराया गया।
छात्रों को बताया गया कि वह प्लास्टिक बोतल का इस्तेमाल कर इको ब्रिक बनाएं एवं उसे अपने विद्यालयों मे जमा करें एवं शिक्षकों से आग्रह किया गया की वे बच्चों द्वारा बनाई गई इको ब्रिक को जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति को समर्पित कर अपना योगदान प्रदान करें
साथ ही बच्चों को प्रोत्साहित किया गया कि वे अपने गीले कचरे का इस्तेमाल कर खाद बनाएं
गीले कचरे से घर पर खाद बनाने की विधि:
1.सब्जियों, फलों के छिलके, बचा खाना आदि को खाद बनाने वाले बर्तन में डालें। बर्तन घड़ा या कोई बाल्टी हो सकता है।
2. उसके ऊपर लकड़ी का बुरादा, सुखा पत्ता या पुराने अखबार के छोटे छोटे टुकड़े कर उसके उपर डालें। इसे आपस में मिला दें।
3. पुनः गीला कचरा डालें और पुनः उसके लकड़ी का बुरादा, सुखा पत्ता या ऊपर सुखा पेपर डालें और मिला दें।
4. इस प्रक्रिया को तब तक दोराए जब तक आपका बर्तन भर ना जाए।
5. एक बर्तन के भर जाने पर दूसरा बर्तन उपयोग करें।
6. जब दूसरा बर्तन (डब्बा) भर जाए, तो पहले बर्तन के अंदर के पदार्थ को एक बार डंडे से मिक्स कर छाएदार जगह में किसी बोरे में 30 दिन तक रख दें आपका खाद बनकर तैयार हो जाएगा।
इस मौके पर उत्कल समाज मध्यम एवं उच्च विद्यालय प्रधान अध्यापक अवनि कुमार दत्ता उप प्रधान अध्यापक अलकनन्दा मिश्रा एवं विभिन्न विषयों के अध्यापक, बच्चे , ठोस कचरा प्रबंधन विशेषज्ञ अमृता साक्षी , जमशेदपुर अक्षेस के सुपरवाइजर सुशांत मजुमदार, सचिन कुमार एवं राजीव कुमार उपस्थित थे।
*=============================*