झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति अंतर्गत विशेष पदाधिकारी के निर्देशानुसार मुंसिपल ट्रेड लाइसेंस नवीनीकरण नहीं करवाने और अभी तक बिना लाइसेंस बनाएं व्यवसाय करने हेतु प्रतिष्ठान का संचालन करने वाले दुकानदारों पर नगर प्रबंधक के नेतृत्व में उड़नदस्ता दल के द्वारा छापामारी कर 4 दुकानदारों से 40000 रुपए जुर्माना वसूल किया गया

जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति अंतर्गत विशेष पदाधिकारी के निर्देशानुसार मुंसिपल ट्रेड लाइसेंस नवीनीकरण नहीं करवाने और अभी तक बिना लाइसेंस बनाएं व्यवसाय करने हेतु प्रतिष्ठान का संचालन करने वाले दुकानदारों पर नगर प्रबंधक के नेतृत्व में उड़नदस्ता दल के द्वारा छापामारी कर 4 दुकानदारों से 40000 रुपए जुर्माना वसूल किया गया एवं मुंसिपल ट्रेड लाइसेंस बनवाने हेतु निर्देशित किया गया पुनः जांच करने पर नहीं पाए जाने पर दुकान को सील कर दिया जाएगा। कई बार इसके लिए जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति के अंतर्गत कार्यरत एजेंसी स्पैरो सॉफ्टेक प्राइवेट लिमिटेड के कर्मचारियों द्वारा उक्त दुकानदारों को ट्रेड लाइसेंस बनाने और उसका रिन्यूअल करने हेतु आग्रह किया गया और इसके बावजूद कुछ दुकानदारों द्वारा अभी तक उस पर ट्रेड लाइसेंस बनवाने हेतु अभीरुचि नहीं दिखा रहे थे जिस पर कार्रवाई करते हुए नगर प्रबंधक सोनल सिंह चौहान द्वारा करवाई करते हुए

1) यूनियन मोटर्स बिष्टुपुर
2) लेंसकार्ट बिष्टुपुर
3) तंदूरी हट बिष्टुपुर
4) तंदूरी हट मल्टी क्यूसिन रेस्टोरेंट गुरुद्वारा बस्ती  इन सभी से कुल रुपए 40000 रुपए जुर्माना वसूल किया गया।

इस माह तक कुल 1566 म्युनिसिपल ट्रेड लाइसेंस की वैधता समाप्त हो गई है । ऐसे चिन्हित दुकानदारों को पूर्व में भी निर्देशित किया जा चुका है अब करवाई जारी रहेगी ।

विशेष पदाधिकारी ने सभी दुकानदारों से अपील किया है की जल्द से जल्द म्युनिसिपल ट्रेड लाइसेंस बनवा लें और जिनका अवधि समाप्त हो रही है या हो गई है रिन्यूअल करवा लें ।

उक्त अभियान में नगर प्रबंधक सोनल सिंह चौहान अनय राज क्षेत्रीय कर्मी प्रकाश भगत स्पैरो सॉफ्टेक प्राइवेट लिमिटेड के प्रबंधक फनीदीप और उड़नदस्ता शामिल थे ।*=========================*