झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

जमीन में गड़े खजाने के नाम पर एक लाख की ठगी, शिकायत दर्ज

आदित्यपुर थाना क्षेत्र स्थित एक मंदिर के पुजारी से दो शातिर ठगों ने एक लाख रुपये की ठगी की है. पंडित पुरंजय गोस्वामी ने ठगी मामले की लिखित शिकायत थाने में की है.
सरायकेला: जिले के आदित्यपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत एक मंदिर के पुजारी से दो शातिर ठगों द्वारा एक लाख रूपये ठगने का मामला प्रकाश में आया है. ठगी के शिकार पंडित पुरंजय गोस्वामी ने ठगी की शिकायत स्थानीय आदित्यपुर थाने में की है और न्याय की गुहार लगाई है.
शातिर ठगों के हाथ ठगी के शिकार हुए पंडित पुरंजय गोस्वामी ने आदित्यपुर थाने में लिखित शिकायत करते हुए बताया है कि विगत 4 अक्टूबर को मंदिर में रंजीत नामक एक व्यक्ति आया जिसने खुद को जमशेदपुर कदमा निवासी बताया.
पुरंजय गोस्वामी को रंजीत ने बताया कि कोरोना काल में उसकी स्थिति काफी दयनीय हो गई है. साथ ही उसने पंडित को प्रलोभन देते हुए बताया कि उसके एक मित्र को मिट्टी खुदाई के दौरान जमीन से मिट्टी के एक बर्तन में सोने के सिक्के प्राप्त हुए हैं , जिसे वह बेचना चाहता है.
ठगों ने एक असली सोने का सिक्का पंडित पुरंजय गोस्वामी को लाकर दिया, जिसके बाद पंडित ने उसे सोनार से जांच करवाया, जांच के क्रम में पता चला कि सोने का सिक्का असली है.
रंजीत समेत एक अन्य ठग ने पंडित को प्रलोभन देते हुए एक प्लास्टिक के बैग में ढेर सारे सिक्के लाकर दिए और इसके एवज में पंडित से कुल एक लाख नगद रुपए लिए.
सोने के सिक्के खरीदने के बाद जब पंडित पुरंजय गोस्वामी ने प्लास्टिक बैग खोलकर देखा तो उसमें कई अन्य सिक्के थे लेकिन सोनार दुकान में जांच करने पर पंडित ने पाया कि सभी सिक्के नकली हैं.
इधर पंडित से सोने के सिक्के के एवज में 1 लाख की ठगी करने का आरोपी रंजीत और उसका सहयोगी फिलहाल फरार चल रहा है. जबकि ठगी के शिकार पंडित द्वारा बार-बार उनके मोबाईल पर संपर्क किए जाने पर मोबाईल स्विच ऑफ मिल रहा है. इधर पीड़ित पंडित ने ठगी मामले के संबंध में प्राथमिकी दर्ज करने की सूचना थाने में लिखित रूप में दी है.