झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

जिला उपायुक्त ने विसर्जन की तैयारियों को लेकर सुपर जोनल एवं जोनल दण्डाधिकारियों के साथ बैठक की, जिले में बारिश की संभावना को देखते हुए पूजा कमेटियों को ससमय विसर्जन के लिए प्रेरित करने के दिए निर्देश

जिला उपायुक्त ने विसर्जन की तैयारियों को लेकर सुपर जोनल एवं जोनल दण्डाधिकारियों के साथ बैठक की, जिले में बारिश की संभावना को देखते हुए पूजा कमेटियों को ससमय विसर्जन के लिए प्रेरित करने के दिए निर्देश

जमशेदपुर परिसदन में जिला उपायुक्त विजया जाधव द्वारा सभी सुपर जोनल एवं जोनल दण्डाधिकारियों के साथ आज दुर्गा प्रतिमा विसर्जन की तैयारियों को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक की गई । जिला उपायुक्त ने कहा कि मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक जिले में चार अक्टूबर की देर संध्या एवं पांच अक्टूबर को भी भारी बारिश की संभावना व्यक्त की गई है। उन्होने बारिश के मद्देनजर विसर्जन घाटों में आवश्यक तैयारी रखने के निर्देश दिए। जिला उपायुक्त ने कहा कि घाटों में साफ-सफाई, गोताखोर की तैनाती के अलावा लाईफ सेविंग जैकेट, ट्यूब की उपलब्धता, डेंजर जोन का निर्धारण, बैरिकेडिंग तथा पर्याप्त विद्युत व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे । जिला उपायुक्त द्वारा पंडालों में उमड़ने वाली भीड़ को देखते हुए नवमी एवं दशमी को सघन वाहन जांच अभियान चलाये जाने का निर्देश जिला परिवहन पदाधिकारी एवं पुलिस उपाधीक्षक यातायात को दिया गया। पिछले दो दिनों में लगभग 210 दो पहिया/चार पहिया वाहन चालकों पर कार्रवाई की गई है । ड्रंक एंड ड्राइव, मॉडिफाइड साइलेंसर एवं तेज गति से वाहन चलाने वालों तथा नशेड़ी गैंग के विरूद्ध सख्ती बरतने का निर्देश दिया गया ताकि विधि व्यवस्था के संधारण में कोई चुनौती उत्पन्न नहीं हो सके
जिला उपायुक्त विजया जाधव ने कहा कि पंडालों में उमड़ रही भीड़ को सुरक्षा प्रदान करना तथा उत्साहपूर्ण वातावरण प्रदान करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ें उन्होंने मेला घूमने आने वाली महिलाओं एवं किशोरियों की सुरक्षा को देखते हुए असामाजिक तत्वों पर विशेष निगरानी रखने के निर्देश दिए । साथ ही आम जनों से भी अपील करते हुए कहा कि अपने वाहनों को पंडाल के पास चिन्हित पार्किंग स्थल में ही पार्किंग करें ताकि यातायात व्यवस्था को सुगमतापूर्वक बहाल रखा जा सके।
*=============================*