झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त ने लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर किया कॉपरेटिव कॉलेज का निरीक्षण

जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त ने लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर किया कॉपरेटिव कॉलेज का निरीक्षण चुनाव आयोग द्वारा निर्धारित मानदंडों के अक्षरशः अनुपालन तथा समुचित व्यवस्था के सुचारू संचालन को लेकर दिशा निर्देश दिया

 

जमशेदपुर- जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त  अनन्य मित्तल ने आज लोकसभा चुनाव 2024 की प्रक्रिया के सुव्यवस्थित एवं सुचारू संपादन के लिए कॉपरेटिव कॉलेज का निरीक्षण किया इस दौरान मतदान दल के लिए डिस्पैच सेंटर, चुनाव सामग्री, रिसीविंग सेंटर और निर्धारित स्ट्रांग रूम और मतगणना कक्ष की तैयारियों का जायज़ा लिया।

जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त  अनन्य मित्तल ने कॉपरेटिव कॉलेज के निरीक्षण के दौरान मतगणना कक्ष, पार्टी एजेंट की एंट्री, मतदान के उपरांत मतदान दल के स्ट्रांग रूम में ईवीएम जमा करने, जमशेदपुर लोकसभा के अंतर्गत आने वाले सभी छह विधानसभा का बनाने वाले मतगणना कक्ष आदि विभिन्न पहलुओं की समीक्षा कर भवन निर्माण विभाग के अभियंता को जरूरी दिशा निर्देश दिए। चुनाव प्रक्रिया के सुचारू व्यवस्था के संबंध में वरीय अधिकारियों के साथ विचार विमर्श भी किया। उन्होंने कहा जमशेदपुर पूर्वी, जमशेदपुर पश्चिमी एवं जुगसलाई विधानसभा क्षेत्र का डिस्पैच सेंटर कॉपरेटिव कॉलेज होगा तथा पोटका, घाटशिला एवं बहरागोड़ा के पोलिंग पार्टी का डिस्पैच सेंटर एल.बी.एस.एम कॉलेज करनडीह होगा सभी विधानसभा क्षेत्र के लिए कॉपरेटिव कॉलेज को रिसिविंग सेंटर बनाया गया है।
कॉपरेटिव कॉलेज भवन में मतगणना एवं स्ट्रांग रूम तैयार किया जायेगा। निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान इवीएम मशीनों का परिवहन सुविधाजनक तरीके से किया जा सके इसको लेकर संबंधित पदाधिकारियों को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने निर्देशित किया। इस क्रम में उन्होंने  उक्त परिसर में सभी आवश्यक केन्द्रों के गठन एवं वहां सुरक्षा व्यवस्था के लिए सभी जरूरी व्यवस्थाओं की समीक्षा किया और चुनाव आयोग द्वारा निर्धारित मानदंडों के अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।

इस मौके पर एसओआर, एडीएम, उप निर्वाचन पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी समेत अन्य पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित रहे।