झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

जिला बार एसोसिएशन का चुनाव: 28 उम्मीदवारों के पर्चे रद्द, 64 उम्मीदवारों के नाम प्रकाशित

जिला बार एसोसिएशन का चुनाव: 28 उम्मीदवारों के पर्चे रद्द, 64 उम्मीदवारों के नाम प्रकाशित

जमशेदपुर: जिला बार एसोसिएशन के चुनाव में मंगलवार को स्कूटनी के बाद प्रत्याशियों की सूची का प्रकाशन कर दिया गया विभिन्न पदों के लिये कुल 93 लोगों ने नामांकन के पर्चे दाखिल किये थे. लेकिन जांच के बाद 28 नामांकन पत्रों को रद्द कर दिया गया है जिसमें मुख्य रुप से निवर्तमान सचिव अनिल कुमार तिवारी और पूर्व अध्यक्ष रतीन्द्र नाथ दास के अलावे ट्रेजर राजीव सैनी का नाम शामिल है. हालांकि इसको लेकर अधिवक्ताओं में आक्रोश देखा गया. काफी गहमा गहमी भी रही.

गहन जांच के बाद प्रकाशित की गई उम्मीदवारों की सूचि- रंजन धारी
वहीं उम्मीदवारों की सूचि के प्रकाशन के सम्बंध में चुनाव समिति में प्रेस प्रवक्ता रंजन धारी सिंह ने बताया कि गहन जांच के बाद उम्मीदवारों की सूची प्रकाशित की गई है. साथ ही चुनाव समिति द्वारा एक नोटिस भी जारी किया गया है, जिसमें बताया गया है कि जिन उम्मीदवारों के नामांकन के पर्चे रद्द किये गये हैं, अगर वे रद्द किये जाने का कारण जानना चाहें तो लिखित रुप से चुनाव समिति से अनुरोध कर सकते हैं जिसका समय होगा 24 अप्रैल को सुबह 10 बजे से 11 बजे के बीच. उसके बाद उनके नॉमिनेशन को रद्द् किये जाने का कारण लिखित रुप से बता दिया जायेगा.

विभिन्न पदों के 64 उम्मीदवार चुनाव मैदान में

रंजन धारी सिंह ने बताया कि जिन उम्मीदवारों के पर्चे रद्द किये गये हैं, उनमें अध्यक्ष के उम्मीदवार के दो पर्चे, जेनरल सेक्रेटरी का एक उम्मीदवार, ज्वाइंट सेक्रेटरी के तीन पर्चे,ट्रेजर के दो पर्चे, असिस्टेंट ट्रेजर का एक पर्चा और कार्यकारिणी सदस्य के 19 पर्चे रद्द किये गये हैं. इस तरह कुल 64 पर्चे को सही पाया गया है. विभिन्न पदों पर अब उम्मीदवारों की संख्या इस तरह है, जिनमें अध्यक्ष पद के 4, उपाध्यक्ष पद के 5, जेनरल सेक्रेटरी के 3, ज्वाइंट सेक्रेटरी के 11 ट्रेजर के 3 पद असिस्टेंट ट्रेजर के 6 और कार्यकारिणी सदस्य के लिये 32 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं.

नाम वापसी की अंतिम तिथि 24 अप्रैल

रंजन धारी सिंह ने बताया कि नाम वापसी की अंतिम तिथि 24 अप्रैल है. उसके अंतिम रुप से उम्मीदवारों की सूची 25 अप्रैल को प्रकाशित कर दी जायेगी. उन्होंने बताया कि स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव के लिये सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है. 10 मई को वोट डाले जायेंगे. उसी दिन मतगणना के बाद परिणाम घोषित कर दिये जायेंगे.