झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

जिला बार एसोसिएशन चुनाव : निवर्तमान सचिव अनिल कुमार तिवारी, पूर्व अध्यक्ष रतीन्द्र नाथ दास, पूर्व ट्रेजर राजीव सैनी समेत 28 उम्मीदवारों के नामांकन पत्र रद्द, सूची प्रकाशित होते ही कोर्ट का माहौल गरमाया

जिला बार एसोसिएशन चुनाव : निवर्तमान सचिव अनिल कुमार तिवारी, पूर्व अध्यक्ष रतीन्द्र नाथ दास, पूर्व ट्रेजर राजीव सैनी समेत 28 उम्मीदवारों के नामांकन पत्र रद्द, सूची प्रकाशित होते ही कोर्ट का माहौल गरमाया

चुनाव में नहीं हरा सकते थे तो नामांकन पत्र ही रद्द कराया

उन्होंने कहा की कई अधिवक्ता उन्हें चुनाव लड़ने से वंचित करना चाहते थे क्योंकि वह जानते थे कि अगर मैं जनरल सेक्रेटरी का चुनाव लड़ा तो कोई और दूसरा जीत नहीं सकता है. इसलिए उन्होंने उनका नाम इस सूची से गलत तरीके से हटवा दिया है.

ऑडिट मामले की पुलिस कर रही जांच

यह पूछे जाने पर कि उनका नाम ऑडिट वाले केस की वजह से नहीं हटाया गया, तो उन्होंने कहा कि ऑडिट वाले मामले से इसका कोई लेना-देना नहीं हो सकता है. जेल में रहकर लोग सरकार चलाते हैं, तो एक मामूली सी बात है. लेकिन वे जानना चाहेंगे कि उनके नामांकन पत्र को क्यों रद्द किया गया. उन्होंने कहा कि अपने कार्यकाल के दौरान उन्होंने एक पैसा भी बिना हिसाब- किताब के खर् हीं किया है. उन्होंने कहा कि ऑडिट वाले मामले की पुलिस जांच कर रही है. वे जांच में पुलिस को पूरा सहयोग कर रहे हैं, ताकि सच्चाई सामने आ सके.