झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

गोलमुरी में हथियार के साथ दो अपराधी गिरफ्तार पिस्टल और कारतूस बरामद

गोलमुरी में हथियार के साथ दो अपराधी गिरफ्तार पिस्टल और कारतूस बरामद

जमशेदपुर : गोलमुरी थाना अन्तर्गत केबुल टाउन के पास 16 अप्रैल को हुई फायरिंग के मामले का उदभेदन करते हुए कांड में संलिप्त दो अपराधकर्मियों को एक देशी पिस्टल एक मैग्जीन, तीन जिन्दा गोली के साथ गिरफ्तार कर लिया है. आज संवाददाता सम्मेलन में सिटी एसपी मुकेश लुनायत और सिटी एसपी सुधीर कुमार ने इसकी जानकारी दी.
गिरफ्तार किया गया सुमित कुमार यादव उर्फ मुडी मूलत: मंसुरिया गांव, थाना पिपरा जिला पलामू झारखंड का रहने वाला है वर्तमान में वह गोविंदपुर इलाके में रह रहा है. अपराधिक चरित्र का मुडी कई बार जेल भी जा चूका है जबकि बिक्की सिंह गोलमुरी टुइलाडुंगरी लाइन नम्बर-1 का रहने वाला है. पुलिस ने आज उसे कोर्ट में प्रस्तुत कर जेल भेज दिया है.
सिटी एसपी ने बताया कि काण्ड की गंभीरता को देखते हुए अभियुक्तों की गिरफ्तारी एवं मामले के उदभेदन हेतु वरीय पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देश पर पुलिस उपाधीक्षक नगर के नेतृत्व में एक विशेष छापेमारी दल का गठन किया गया. टीम द्वारा पेशेवर तरीके से काम करते हुए तकनिकी और मानवीय सहयोग से छापेमारी करते हुए सुमित कुमार यादव को गिरफ्तार किया गया. उसकी निशानदेही पर पुलिस ने उसके सहयोगी बिक्की सिंह को गिरफ्तार किया. उनके पास से पुलिस ने एक लोडेड देशी कट्‌टा, एक मैगजिन और तीन जिंदा कारतूस बरामद किया गया. गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा अपना अपराध स्वीकार किया गया और बताया गया कि केबुल टाउन के पास इन्हीं के द्वारा गोली चलाई गई थी.