झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

झुमरी तिलैया नगर परिषद को किया गया सम्मानित, बेस्ट परफॉर्मेंस में मिला दूसरा स्थान

कोडरमा के झुमरी तिलैया नगर परिषद को पीएम आवास में बेस्ट परफॉर्मेंस के सम्मान से नवाजा गया है. इसके लिए पीएम मोदी ने कोडरमा उपायुक्त और झुमरी तिलैया नगर परिषद के नगर प्रशासक को ऑनलाइन सम्मानित किया.

कोडरमा: जिले के झुमरी तिलैया नगर परिषद को पीएम आवास में बेस्ट परफॉर्मेंस के सम्मान से नवाजा गया है. साल के पहले दिन एक जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऑनलाइन कार्यक्रम में कोडरमा उपायुक्त रमेश घोलप और झुमरी तिलैया नगर परिषद के नगर प्रशासक कौशलेश कुमार यादव को ऑनलाइन सम्मानित किया है. झुमरी तिलैया नगर परिषद को बेस्ट परफॉर्मेंस में दूसरा स्थान मिला है.
साल 2020 में नगर परिषद की ओर से प्राप्त आवास को समय पर जियो टैग निर्माण और लाभुकों को भुगतान दिया गया, जिससे आवास का निर्माण समय पर पूरा हो सका. आवास निर्माण में सक्रियता के कारण झारखंड के एक मात्र झुमरी तिलैया नगर परिषद को सम्मानित किया गया हैं. आवार्ड पाने के बाद झुमरी तिलैया नगर परिषद के नगर प्रशासक कौशल कुमार यादव ने बताया कि अवार्ड मिलने से निसंदेह उन्हें खुशी है, लेकिन अवार्ड के साथ उनकी जिम्मेदारी और भी बढ़ गई है. ऐसे में 2022 तक शहरी क्षेत्र के तमाम आवास विहीन परिवारों को आवास उपलब्ध कराया जाएगा.