झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

झारखंड उपचुनाव झारखंड के मधुपुर सीट पर उपचुनाव सत्रह अप्रैल को वोटिंग दो मई को होगी परिणाम की घोषणा

*जेनेवा स्विट्जरलैंड:यूरोप के कई देशों की ओर से AstraZeneca की कोरोना वैक्सीन पर रोक लगाने के बीच विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन ने कहा है कि ऐसा करने की कोई वजह नहीं है.गौरतलब है कि खून के थक्‍के के चलते कई यूरोपीय देशों ने AstraZeneca vaccine के उपयोग को रोक दिया है. डब्लूएचओ की प्रवक्‍ता माग्ररेट हैरिस ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा, ‘हां, हमें AstraZeneca वैक्‍सीन का उपयोग करना जारी रखना चाहिए.’उन्‍होंने कहा, ‘AstraZeneca बेहतरीन वैक्‍सीन है, उन्‍हीं वैक्‍सीन की तरह जो इस्‍तेमाल की जा रही हैं.’ उन्‍होंने कहा, ‘हम मौत के डाटा की समीक्षा कर रहे हैं. उन्‍होंने कहा कि वैक्‍सीन के कारण किसी भी मौत को आज की डेट तक साबित नहीं हुई है’
गौरतलब है कि डेनमार्क, नार्वे और आइसलैंड ने AstraZeneca vaccine कोविशील्ड के इस्तेमाल पर रोक लगा दी है. कोविड-19 वैक्सीन लेने वाले कुछ लोगों में खून का थक्का जमने की चिंताओं के बाद यह निर्णय किया गया है.वैसे यूरोप की दवा निर्माता कंपनियों के नियामक ने जोर देकर कहा है कि वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित है.डेनमार्क ने AstraZeneca vaccine  के इस्तेमाल पर सबसे पहले रोक लगाई थी. डेनमार्क के स्वास्थ्य अधिकारियों ने कहा है कि ऐहतियात के तौर पर यह कदम उठाया गया है. अभी किसी नतीजे पर नहीं पहुंचा गया है कि वैक्सीन और रक्त के थक्के जमने की बीच कोई संबंध है.एस्टोनिया, लातविया, लिथुआनिया और लग्जमबर्ग पहले ही AstraZeneca के टीके से वैक्सीनेशन के अभियान को निलंबित कर चुके हैं. AstraZeneca की वैक्सीन 17 यूरोपीय देशों में भेजी गई थी.*

*खूँटी-पीएलएफआई एरिया कमांडर दो लाख इनामी सैमुएल कंडुलना गिरफ्तार हुआ है. एसपी आशुतोष शेखर को मिली गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तोरपा से गिरफ्तार किया. सैमुएल कंडुलना उर्फ सामू मूल रूप से चाईबासा जिला के बंदगांव थाना क्षेत्र के केड़के गांव का रहने वाला है. झारखंड पुलिस ने उसके ऊपर दो लाख का इनाम घोषित कर रखा है. पुलिस ने उसके पास एक देसी पिस्तौल और दो जिंदा गोली बरामद किया है

झारखंड उपचुनाव झारखंड के मधुपुर सीट पर उपचुनाव सत्रह अप्रैल को वोटिंग दो मई को होगी परिणाम की घोषणा

*आज पुरुलिया जिला के मानबाजार विधानसभा क्षेत्र के श्यामपुर गांव में बिरसा मुंडा,सिदो कान्हू रथ पर टीएमसी के गुंडों द्वारा हमला किया गया।इस रथ पर केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, मान बाजार की भाजपा प्रत्याशी श्रीमती गौरी सिंह सरदार एवं बहरागोड़ा के पूर्व विधायक कुणाल सारंगी सवार थे। इस हमले में रथ को काफी नुकसान पहुंचा है।*

*मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन से आज झारखंड विधानसभा स्थित उनके कार्यालय कक्ष में अनगड़ा (ग्राम-महेशपुर) निवासी दिवंगत मोबारक खान की पत्नी तब्बसुम खातुन ने मुलाकात की*

*मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन से आज झारखंड विधानसभा स्थित उनके कार्यालय कक्ष में मुंडा सभा रांची का एक प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की। प्रतिनिधिमंडल ने रांची शहर के मध्य स्थित जयपाल सिंह मुंडा स्टेडियम के सौंदर्यीकरण एवं हॉकी खेल मैदान सहित अन्य खेल सुविधाओं के निर्माण से संबंधित एक मांग पत्र भी मुख्यमंत्री को सौंपा मौके पर अध्यक्ष मुंडा सभा रांची के नबीन मुंडु, महासचिव बिलकन डांग सहित अन्य उपस्थित थे।*
*========================*

*मुख्यममंत्री हेमन्त सोरेन से आज झारखंड विधानसभा स्थित उनके कार्यालय कक्ष में गोमिया विधायक लम्बोदर महतो के नेतृत्व में विस्थापित संघर्ष समन्वय समिति, झारखंड प्रदेश के एक प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की। प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री को एक ज्ञापन भी सौंपा। प्रतिनिधिमंडल ने विधानसभा के बजट सत्र के दौरान 11 मार्च 2021 को मुख्यमंत्री द्वारा राज्य विस्थापन आयोग के गठन की घोषणा का स्वागत करते हुए मुख्यमंत्री के प्रति आभार व्यक्त किया। ज्ञापन के माध्यम से विस्थापित संघर्ष समन्वय समिति ने मुख्यमंत्री से आग्रह किया कि आपके द्वारा घोषित विस्थापन आयोग अपने मूल मकसदों को पूरा करे, इसके लिए जरूरी है कि आयोग में विस्थापितों की समस्याओं का प्रतिनिधित्व करने वाले, अर्थात विस्थापित संघर्ष समन्वय समिति झारखंड प्रदेश के एक प्रतिनिधि को बतौर सदस्य नियुक्त किया जाए। प्रतिनिधिमंडल ने राज्य में सार्वजनिक व निजी प्रतिष्ठानों से उत्पन्न विस्थापन समस्याओं के समाधान के निमित्त बेहतर विस्थापन एवं पुनर्वास नीति और आयोग बनाने का आग्रह तथा इसके लिए कुछ महत्वपूर्ण सुझाव से मुख्यमंत्री को अवगत कराया। मुख्यमंत्री ने प्रतिनिधिमंडल को इस संबंध में यथोचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। मौके पर लखन लाल महतो, काशीनाथ केवट, सूरज महतो, नरेश महतो एवं प्रेमचंद महतो उपस्थित थे।*

*हेमन्त सोरेन से आज झारखंड विधानसभा स्थित उनके कार्यालय कक्ष में अनगड़ा (ग्राम-महेशपुर) निवासी दिवंगत मोबारक खान की पत्नी तब्बसुम खातुन ने मुलाकात की।*

*जमशेदपुर–एम0जी0एम0 थाना कांड संख्या 25/21 15 मार्च धारा341/307/326 भा0द0वि0 के प्राथमिक अभि0 मोहित कुमार यादव पिता विजय यादव पता तुरियाबेरा थाना एम0जी0एम0 जिला पूर्वी सिहभूम जमशेदपुर को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है*