झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

झारखंड सरकार ने जारी की नई गाइडलाइन

*सहायक आयुक्त उत्पाद ए के मिश्रा के निर्देशानुसार बिरसानगर थाना अंतर्गत लालटांड़ नूतनडीह-हुरलुंग एवं लुपुंगडीह में स्थानीय थाना के सहयोग से छापामारी कर तीन अवैध महुआ चुलाई शराब भट्टियों को ध्वस्त किया गया। घटनास्थल पर टंकियों एवं ड्रमों में रखे जावा महुआ को नष्ट किया गया तथा बना हुआ महुआ शराब बरामद कर जब्त किया गया। अवैध चुलाई कर्ताओं के विरुद्ध फरार अभियोग दर्ज किया गया है। छापामारी के दौरान जावा महुआ- 12000 कि०ग्रा० महुआ शराब- 150 लीटर करीब वाहन- एलएमएल स्कूटर JH05C-1254 माल जब्त किया गया*
*=============================*
*झारखंड सरकार ने जारी की नई गाइडलाइन*

*30 अप्रैल तक राज्य में धारा 144 लागू
स्कूल और कॉलेज बंद रहेंगे सार्वजनिक स्थान पर पांच से अधिक लोगों को साथ आने की अनुमति नहीं दी जाएगी सभी दुकानों और संस्थानों को रात आठ बजे के बाद बंद करना होगा जिम और क्लब बंद रहेंगे पार्क और स्विमिंग पूल बंद रहेंगे विवाह को छोड़कर सभी सामाजिक कार्य निषिद्ध हैं। शादी समारोह में केवल 200 लोग शामिल होंगे केवल 50 लोग ही अंतिम संस्कार में शामिल हो सकते हैं
रेस्तरां और भोजनालयों में अपनी क्षमता के 50% पर काम करेंगे रेस्टोरेंट और बार को रात 8 बजे के बाद बंद करना होगा धार्मिक स्थान पर क्षमता के 50% श्रद्धालु बुलाए जाएंगे
झारखंड के सभी 24 जिलों, समेत तमाम शहरों, कस्‍बा, बाजारों में शासन-प्रशासन की ओर से धारा-144 के तहत निषेधाज्ञा लागू कर दी गई है। इन शहरों में रांची, धनबाद, जमशेदपुर, बोकारो, गढ़वा, गिरिडीह, गोड्डा, कोडरमा, रामगढ़, पलामू, चतरा, दुमका, खूंटी, जामताड़ा, साहिबगंज, हजारीबाग और चाईबासा आदि शामिल हैं। कोरोना वायरस संक्रमण के चलते यह फैसला किया गया है।*
*===========================*

*निदेशक सह संयुक्त सचिव ग्रामीण विकास विभाग पंचायती राज, झारखण्ड से प्राप्त निर्देश के आलोक में राज्य स्तरीय टीम द्वारा पटामदा प्रखण्ड अंतर्गत बनकुचिया पंचायत में 14वें वित्त आयोग से निर्मित योजना रहेरडीह ग्राम में परल चंद्र महतो के घर से भास्कर महतो के घर तक पी सी सी पथ निर्माण की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा की गई । मौके पर लाभुक समिति से योजना पर किए गए मजदूरी भुगतान एवं क्रियान्वयन से सम्बंधी जानकारी ली गई । योजना स्थल पर जिला स्तरीय टीम से डी पी एम जिला परिषद राजू झा, प्रखण्ड के प्रखण्ड पंचायती राज पदाधिकारी, कनीय अभियन्ता, पंचायत सचिव बनकुचिया, लाभुक समिति, ग्रामीण आदि उपस्थित थे
*============================*
*शेयर बाजार: रुपया धड़ाम लेकिन सेंसेक्स 460 अंक बढ़ा*

*मुम्बई- शेयर बाजार में तेजी का दौर रहा। आज जहां सेंसेक्स करीब 460.37 अंक की तेजी के साथ 49661.76 अंक के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 135.50 अंक की तेजी के साथ 14819.00 अंक के स्तर पर बंद हुआ। इसके अलावा आज बीएसई में कुल 3,132 कंपिनयों में ट्रेडिंग हुई, इसमें से करीब 1,847 शेयर तेजी के साथ और 1,104 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए। वहीं 181 कंपनियों के शेयर के दाम में कोई अंतर नहीं आया। वहीं आज शाम को डॉलर के खिलाफ रुपया 1.12 रुपये की कमजोरी के साथ 74.75 रुपये के स्तर पर बंद हुआ।*

शेयर बाजार

*निफ्टी के टॉप गेनर*

जेएसडब्लू स्टील का शेयर करीब 25 रुपये की तेजी के साथ 562.30 रुपये के स्तर पर बंद हुआ।

विप्रो का शेयर करीब 11 रुपये की तेजी के साथ 438.00 रुपये के स्तर पर बंद हुआ।

एसबीआई लाइफ का शेयर करीब 21 रुपये की तेजी के साथ 918.50 रुपये के स्तर पर बंद हुआ।

एसबीआई का शेयर करीब 8 रुपये की तेजी के साथ 358.55 रुपये के स्तर पर बंद हुआ।

ब्रिटानिया का शेयर करीब 78 रुपये की तेजी के साथ 3,808.55 रुपये के स्तर पर बंद हुआ।

*निफ्टी के टॉप लूजर*

अदाणी पोर्ट्स का शेयर करीब 21 रुपये की गिरावट के साथ 814.75 रुपये के स्तर पर बंद हुआ।

टाटा कंज्यूमर का शेयर करीब 9 रुपये की गिरावट के साथ 665.75 रुपये के स्तर पर बंद हुआ।

यूपीएल का शेयर करीब 7 रुपये की गिरावट के साथ 654.45 रुपये के स्तर पर बंद हुआ।

टाइटन कंपनी का शेयर करीब 11 रुपये की गिरावट के साथ 1,514.10 रुपये के स्तर पर बंद हुआ।

एनटीपीसी का शेयर करीब 1 रुपये की गिरावट के साथ 105.45 रुपये के स्तर पर बंद हुआ*

*झारखंड लोक सेवा आयोग ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर विज्ञापन संख्या Advt.No.08 / 2018 और 08/2019 के लिए सहायक अभियंता पद के लिए लिखित परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. उम्मीदवार जेपीएससी के एडमिट कार्ड JPSC-jpsc.gov.in की आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं.
यह परीक्षा रांची में 25 केंद्रों पर ली जा रही है. परीक्षा के लिए सीटिंग प्लान में कोविड से बचने के लिए डिस्टैंसिंग का पालन किया जा रहा है. 25 केंद्रों पर 8,387 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे.
JPSC AE एडमिट कार्ड 2021 कैसे डाउनलोड करें?
झारखंड लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं- jpsc.gov.in
होम पेज पर, लिंक पर क्लिक करें- (सहायक अभियंता (सिविल, मैकेनिकल और इलेक्ट्रिकल) परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें, Advt.No.08 / 2018 और 08/2019
आपको नई विंडो पर पुनर्निर्देशित किया जाएगा जहां आपको पंजीकरण संख्या और जन्म तिथि जैसे अपने लॉगिन क्रेडेंशियल्स प्रदान करने होंगे
डाउनलोड एडमिट कार्ड’ पर क्लिक करें
आपको स्क्रीन पर एडमिट कार्ड मिल जाएगा जेपीएससी एई एडमिट कार्ड 2019 डाउनलोड करें भविष्य के संदर्भ के लिए समान सहेजें जेपीएससी के परीक्षा की तैयारी अधूरी, 25 अप्रैल को नहीं होगी परीक्षा
झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) द्वारा संयुक्त सिविल सेवा (बैकलॉग) प्रारंभिक परीक्षा (पीटी) अब 25 अप्रैल को नहीं ली जा सकेगी. आयोग नयी तिथि की घोषणा जल्द करेगा. जिला प्रशासन द्वारा केंद्र का अब तक निर्धारण नहीं करने के कारण अब आयोग ने नयी तिथि पर प्रारंभिक परीक्षा लेने का निर्णय लिया है. आयोग द्वारा जारी कैलेंडर के मुताबिक 25 अप्रैल 2021 को पीटी सहित मुख्य परीक्षा की संभावित तिथि 21 से 26 जुलाई 2021 तक और साक्षात्कार की संभावित तिथि सितंबर 2021 के दूसरे हफ्ते से रखी गयी. कुल 10 पद के लिए आयोग के पास लगभग छह हजार अभ्यर्थियों ने आवेदन दिये हैं.*

*बीजापुर हमला: नक्सलियों ने जारी की बंधक बनाए गए कोबरा कमांडो की फोटो सीआरपीएफ ने शुरू की जांच*

*रायपुर: छत्तीसगढ़ के सुकमा और बीजापुर में शुक्रवार रात सुरक्षाबलों ने नक्सलियों के खिलाफ एक बड़ा अभियान शुरू किया था, जिसके तहत 2000 से ज्यादा जवान अलग-अलग टीमों में बंटकर जंगल के अंदर गए। इस दौरान एक टीम पर नक्सलियों ने U-फॉर्मेशन में हमला किया, जिसमें 23 जवान शहीद हो गए, जबकि 31 जवान घायल थे। वहीं एक जवान के नक्सलियों के कब्जे में होने की बात सामने आई थी। जिसके सबूत के तौर पर अब उस जवान की फोटो नक्सल ग्रुप की ओर से जारी की गई है।*

*झारखंड के स्कूल जाने वाले किशोर-किशोरी अपने स्वास्थ्य और कल्याण का खुद ख्याल रखेंगे. शिक्षक सहायक बनेंगे* लगभग 12,000 स्कूलों के कुछ शिक्षकों और विद्यार्थियों को चयनित कर आरोग्य दूत के रूप में प्रशिक्षित किया गया है. यह मास्टर ट्रेनर बनकर लगातार दूसरे विद्यार्थियों को जागरूक कर रहे हैं. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के निर्देश पर स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग और स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग संयुक्त रूप से स्कूल स्वास्थ्य कार्यक्रम के जरिये इसकी जवाबदेही उठा रहा है.
इससे किशोर-किशोरियों को अपने स्वास्थ्य के बारे में समय पर सही जानकारी प्राप्त हो सकेगी, साथ ही उनका मानसिक एवं शारीरिक विकास पूर्ण रूप से हो सकेगा. इसके अतिरिक्त मुख्यमंत्री ने 22 मार्च से 25 मार्च 2021 तक चले राज्यस्तरीय अपनी सुरक्षा अपने हाथ जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था. अभियान के तहत राज्य के 14,500 स्कूलों में अध्ययनरत बच्चों को साफ-सफाई, मध्याह्न भोजन तथा शौचालय प्रबंधन एवं स्वच्छता से संबंधित सभी पहलुओं पर व्यापक जानकारी दी गई तथा इन्हें जागरूक किया गया.
स्वास्थ्य कार्यक्रम से जागरूकता का संचार
झारखंड के बच्चे शारीरिक एवं मानसिक रूप से सुदृढ़ हो सके, इस निमित्त 3 दिसंबर 2020 से राज्य में आयुष्मान भारत अंतर्गत स्कूल स्वास्थ्य कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया है, जिसके तहत स्कूलों में बच्चों को मानसिक स्वास्थ्य, पारस्परिक संबंध, पोषण स्वास्थ्य और स्वच्छता, हिंसा, इंटरनेट और सोशल मीडिया के सुरक्षित उपयोग को बढ़ावा देना जैसे विषय समाहित हैं. आकांक्षी जिलों के बच्चों पर विशेष ध्यान स्कूल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत झारखंड के 19 आकांक्षी जिलों बोकारो, चतरा, दुमका, पूर्वी सिंहभूम, गढ़वा, गिरिडीह, गोड्डा, गुमला, हजारीबाग, लातेहार, लोहरदगा, पाकुड़ पलामू, रांची, साहेबगंज कार्यक्रम के तहत राज्य के लगभग 12000 सरकारी, सरकारी सहायता प्राप्त एवं आवासीय विद्यालयों के उच्च प्राथमिक, माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक स्तर के विद्यार्थी लाभान्वित हो रहें हैं. कार्यक्रम के क्रियान्वयन हेतु इन सभी विद्यालयों से शिक्षकों और विद्यार्थियों को विद्यालय स्वास्थ्य एवं आरोग्य दूत के रूप में चयनित किया गया है. इन सभी दूतों को विशेषज्ञों के द्वारा प्रशिक्षित किया गया है, जिसके फलस्वरूप वे विद्यालयों के सभी छात्र-छात्राओं को बेहतर स्वास्थ्य एवं सुरक्षित भविष्य गढ़ने हेतु प्रेरित करेंगे और आवश्यक सहयोग प्रदान करेंगे.
जो भी इच्छुक एवं पात्र उम्मीदवार अभ्यार्थी जो रिक्त पदों के लिए आवेदन करना चाहते है, तो वे इस के आवेदन के शैक्षणिक योग्यता , आयु एवं अन्य नियम और शर्तों को पूर्ण रूप से जांच लें और सुनिश्चित कर लें कि उम्मीदवार इस पद के लिए आवेदन करने के योग्य हैं या नही अगर इच्छुक एवं पात्र उम्मीदवार अभ्यार्थी इस पद के लिए योग्य हैं तो वे विभागीय आवेदन के निर्धारित प्रारूप में दिये गए तिथि एवं समय के पूर्व सम्पूर्ण दस्तावेजों के साथ विभाग में ऑनलाइन आवेदन करें*