झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

झारखंड राज्य जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप का आयोजन, साहिबगंज की प्रशिक्षु खिलाड़ी ने जीता रजत और कांस्य पदक

रांची के होटवार में 18 दिसंबर से झारखंड राज्य जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप का आयोजन किया गया है, जो 21 दिसंबर तक चलेगा. इस चैंपियनशिप में शनिवार को दूसरे दिन डे बोर्डिंग बालिका एथलेटिक्स प्रशिक्षण केंद्र साहिबगंज के प्रशिक्षु खिलाड़ी हुस्न आरा प्रवीण ने रजत पदक और 100 मीटर कांस्य पदक जीता है.
साहिबगंज: झारखंड एथलेटिक्स संघ की ओर से रांची के होटवार में 18 दिसंबर से झारखंड राज्य जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप का आयोजन किया गया है, जिसमें दूसरे दिन डे बोर्डिंग बालिका एथलेटिक्स प्रशिक्षण केंद्र साहिबगंज की प्रशिक्षु खिलाड़ी हुस्न आरा प्रवीण ने लंबी कूद स्पर्धा में रजत पदक और 100 मीटर कांस्य पदक जीती है.

रांची के होटवार में 18 दिसंबर से झारखंड राज्य जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप का आयोजन किया गया है, जो 21 दिसंबर तक चलेगा. इस 15वीं झारखंड राज्य जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में शनिवार को दूसरे दिन डे बोर्डिंग बालिका एथलेटिक्स प्रशिक्षण केंद्र साहिबगंज के प्रशिक्षु खिलाड़ी हुस्न आरा प्रवीण ने 16 वर्ष आयु की लंबी कूद स्पर्धा में रजत पदक और 100 मीटर कांस्य पदक जीती है
आगामी 28 -29 दिसंबर को असम के गुवाहाटी शहर में होने वाली 32वीं पूर्वी क्षेत्र जूनियर एथलेटिक्स प्रतियोगिता के लिए अहर्ता पूरी कर ली गई है. हुस्न आरा प्रवीण गोहाटी जाकर एथेलेटिक्स में भाग लेंगी. इससे जिले के खेल प्रेमियों में खुशी की लहर है. जिला प्रशासन ने हुस्न आरा प्रवीण को बधाई दिया है.