झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

झारखण्ड प्रदेश कांग्रेस कमिटी अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश महासचिव सह प्रदेश प्रवक्ता फ़ज़ल खान के नेतृत्व में झारखण्ड के राज्यपाल के नाम ज्ञापन उपायुक्त पूर्वी सिंहभूम को दिया गया

जमशेदपुर- झारखण्ड प्रदेश कांग्रेस कमिटी अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश महासचिव सह प्रदेश प्रवक्ता फ़ज़ल खान के नेतृत्व में झारखण्ड के राज्यपाल के नाम ज्ञापन उपायुक्त पूर्वी सिंहभूम को दिया गया ज्ञापन में मांग की गई है कि उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में केन्द्रीय मंत्री के पुत्र के द्वारा आंदोलनरत किसानों के ऊपर गाड़ी चढ़ाकर उनकी नर्मम हत्या कर दी गई ज्ञापन में कहा गया है कि इस घटना से हरेक देश वासियों को गहरी पीड़ा हुई है किसान भारत के अन्नदाता हैं उन्हें भी अपनी बात रखने एवं अधिकार मांगने का हक है ज्ञापन में कहा गया है कि मंत्री पुत्र के द्वारा अशोभनीय और जघन्य अपराध की कड़े शब्दों में निन्दा करते हुए कहा गया कि इस घटना से देश के करोड़ों किसान मर्माहत है और विदेशों में भी भारत की छवि को धक्का लगा है ज्ञापन में कहा गया है कि शोकाकुल किसान परिवारों से कांग्रेस महासचिव प्रियंका वाड्रा और विपक्ष के कई नेताओं को मिलने नहीं दिया गया और उन लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया उत्तर प्रदेश सरकार की तानाशाही बंद होनी चाहिए यह लोकतंत्र की हत्या का प्रयास है ज्ञापन में मांग की गई है कि इस घटना में शामिल दोषियों को तत्काल गिरफ्तार करें और फास्ट ट्रैक कोर्ट का गठन करके तीन महीने के अंदर सजा दिलाने और केन्द्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा को जांच पूरी होने तक केन्द्रीय मंत्री मंडल से हटाने की मांग की है उक्त ज्ञापन को गृह मंत्री भारत सरकार को प्रेषित किया गया है