झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

झारखंड प्रभा के सोलहवां अंक के लिए रचनाएं आमंत्रित अपनी मौलिक रचनाएं 15 अगस्त तक भेज सकते हैं

झारखंड प्रभा के सोलहवां अंक के लिए रचनाएं आमंत्रित
अपनी मौलिक रचनाएं 15 अगस्त तक भेज सकते हैं
हरेक वर्ष की भांति इस वर्ष भी दुर्गापूजा के शुभ अबसर पर पोटका से प्रकाशित बहुभाषी साहित्यिक पत्रिका झारखंड प्रभा का  सोलहवां  अंक प्रकाशित किया जायेगा यह निर्णय बिगत 2 जुलाई को परिषद के एक बैठक में लिया गया।झारखंड प्रभा के इस अंक के लिए साहित्यकारों से अपनी मौलिक रचनाएं यथा,, कविता,कहानी,लघु कथा,लेख,भ्रमण कहानी आदि आमंत्रित किया जा रहा है।रचनाएं बंगला,हिंदी,इंग्रेजी आदि भाषा में होना चाहिए।15 अगस्त 2023 तक झारखंड प्रभा के संपादक,परिषद के अध्यक्ष और सचिव के व्हाट्सएप नंबर पर अथवा डाक द्वारा भेज सकते हैं।रचनाएं टंकित होने से अच्छा है।रचनाएं प्रकाशन का दायित्व संपादक मंडली का रहेगा।रचनाएं आध्यात्मिक,देशभक्ति और शिक्षा मूलक होना चाहिए।राजनीति और अश्लील रचनाएं पूर्ण रूप से वर्जित है।