झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

झारखंड में पहली बार खेलकूद का वार्षिक कैलेंडर हुआ तैयार शिक्षा विभाग की बेहतर पहल

झारखंड में पहली बार खेलकूद का वार्षिक कैलेंडर हुआ तैयार शिक्षा विभाग की बेहतर पहल

स्कूली शिक्षा साक्षरता विभाग ने झारखंड में पहली बार स्कूलों में खेलकूद के लिए वार्षिक कैलेंडर तैयार किया है. विभाग की ओर से जिला शिक्षा पदाधिकारियों को भी इसकी जानकारी दी गई है. इस कैलेंडर में खेलकूद से जुड़ी तमाम गतिविधियों की जानकारी है.

रांचीः शिक्षा विभाग ने पहली बार स्कूलों में खेलकूद के लिए वार्षिक कैलेंडर बनाया है. इसे लेकर स्कूली शिक्षा साक्षरता विभाग की ओर से तमाम जिला शिक्षा पदाधिकारियों को भी जानकारी दी गई है. इस कैलेंडर के तहत स्कूलों में खेलकूद से जुड़ी तमाम गतिविधियों की जानकारी है.
स्कूली शिक्षा साक्षरता विभाग की ओर से पहली बार स्कूलों के लिए तैयार किए गए इस कैलेंडर में खेलकूद से जुड़ी तमाम बारीकियों को बताया गया है. साथ ही स्वदेशी खेलों को बढ़ावा देने के लिए उन तमाम खेलों का भी जिक्र इस कैलेंडर में है. कैलेंडर में भारत के दस प्रमुख खेलों के बारे में जानकारी दी गई है.
स्कूलों के बीच खेलकूद की प्रतिस्पर्धा कब आयोजित होगी इसका पूरा विवरण दिया गया है. अंतर विद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता को लेकर बजट तैयार किया गया है. गयरहवीं और बारहवीं में शारीरिक शिक्षा और खेलकूद को पाठ्यक्रम में शामिल किया जाना है. इसकी तैयारी विभाग की ओर से की जा रही है.
नई शिक्षा नीति को ध्यान में रखते हुए विभाग इस पर जोर दे रही है और इसे लेकर देश के विभिन्न शिक्षा प्रणाली का अध्ययन भी किया जा रहा है. राज्य के सरकारी विद्यालयों में शिक्षकों की स्थिति, कितने शिक्षक कार्यरत हैं, इसका आकलन किया जा रहा है. फिलहाल लगभग 850 शारीरिक शिक्षक कार्यरत हैं. इनकी संख्या बढ़ाने पर भी विभाग ने जोर दिया है. जल्द ही तमाम विद्यालयों को इस कैलेंडर के संबंध में जानकारी दी जाएगी. नए सत्र से खेलकूद गतिविधियों को बढ़ाने पर जोर दिया जाएगा.