झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

झारखंड में खेल और खिलाड़ियों के लिए आज ऐतिहासिक दिन खिलाड़ियों को सीधी नियुक्ति का मिला तोहफा-हेमन्त सोरेन

*बिहार के गया जिले के डुमरिया के जंगलों में नक्सलियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हुई है. इस एनकाउंटर में चार हार्डकोर नक्सली मारे गए हैं. केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल ने घटनास्थल से चार नक्सलियों के शव समेत तीन एके 47 राइफल और एक इंसास रायफल बरामद किया है. एनकाउंटर के बाद जवानों द्वारा पूरे इलाके की सघन तलाशी ली जा रही है.
मिली जानकारी के मुताबिक सीआरपीएफ की 205वीं बटालियन द्वारा इलाके में सर्चिंग अभियान चलाया जा रहा था. इस दौरान डुमरिया के मौनबार जंगलों में छिपे नक्सलियों ने सुरक्षाबलों का घेरा कसने पर उन्हें निशाना बनाकर गोलियां चलानी शुरू कर दी. इसके बाद जवानों ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए फायरिंग की.
मुठभेड़ में मारे गए नक्सलियों की पहचान हो गई है, उनके नाम हैं- अमरेश भोक्ता, शिव पूजन, श्रीकांत भुइयां और उदय पासवान शामिल हैं*

*कोलकाता:पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में टिकट नहीं मिलने से नाराज बीजेपी कार्यकर्ताओं का उग्र रवैया सामने आया है. कोलकाता में मंगलवार को अपने समर्थकों को टिकट नहीं मिलने से नाराज सैकड़ों बीजेपी समर्थक चुनाव कार्यालय पर जमा हो गए. बीजेपी कार्यकर्ताओं ने पहले नारेबाजी की और फिर पत्थर फेंकने शुरू कर दिए.
लिहाजा पुलिस को उन्हें तितर-बितर करने के लिए लाठीचार्ज का सहारा लेना पड़ा. आरोप है कि उग्र कार्यकर्ताओं ने बीजेपी नेता समिक भट्टाचार्य को निशाना बनाया जो बंगाल में पार्टी प्रवक्ता हैं. हालांकि भट्टाचार्य का कहना है कि बीजेपी समर्थकों द्वारा उन पर हमला करना असंभव है, इसके पीछे कोई न कोई साजिश है.बीजेपी के कार्यकर्ता तृणमूल कांग्रेस छोड़कर आए नेताओं को बड़ी संख्या में टिकट बांटे जाने से नाराज हैं.
सोमवार को कोलकाता के बीजेपी चुनावकार्यालय पर वरिष्ठ नेता मुकुल रॉय, अर्जुन सिंह और शिव प्रकाश से भी धक्कामुक्की की गई और उन्हें नाराज कार्यकर्ताओं के गुस्से का सामना करना पड़ा.यह सब वाकया ऐसे वक्त हुआ जब गृह मंत्री अमित शाह गुवाहाटी से दिल्ली जाने के बजाय अचानक कोलकाता पहुंच गए. साथ ही बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी पश्चिम बंगाल में चुनाव प्रचार करने पहुंचे थे.
नाराज कार्यकर्ता बैरीकेडिंग तोड़कर और धक्कामुक्की करते ही पार्टी कार्यालय की इमारत तक पहुंचे. बंगाल के कई जिलों में भी बीजेपी के कार्यालयों पर भी तोड़फोड़ की गई है. कोलकाता में बीजेपी के चुनाव कार्यालय के बाहर सैकड़ों की संख्या में उग्र प्रदर्शनकारी जमा हुए. नारेबाजी के साथ उन्होंने पत्थर फेंकना शुरू कर दिया. पश्चिम बंगाल में आठ चरणों में विधानसभा चुनाव होने हैं. पहले चरण का चुनाव 27 मार्च को शुरू होगा.*

*रामगढ़-रामगढ़ थाना क्षेत्र के इफको गेट से दो अपराधकर्मियों को एक देशी पिस्टल, दो जिंदा गोली, मोबाईल, मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया।*

*झारखंड के मधुपुर विधानसभा उपचुनाव की घोषणा सतरह अप्रैल को वोटिंग, दो मई को मतगणना जेएमएम विधायक हाजी हुसैन अंसारी के निधन के कारण खाली सीट थी*

*भारत में पिछले चौबीस घंटे में कोविड19 के 28,903 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,14,38,734 हुई 188 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 1,59,044 हो गई है। देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या अब 2,34,406 है और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,10,45,284 है*

झारखंड में खेल और खिलाड़ियों के लिए आज ऐतिहासिक दिन खिलाड़ियों को सीधी नियुक्ति का मिला तोहफा-हेमन्त सोरेन

खेल और खिलाड़ियों को बढ़ावा देने के लिए सरकार लगातार कदम उठा रही है इस कड़ी में पहले सभी जिलों में खेल पदाधिकारियों की नियुक्ति की गई और आज प्रतिभाशाली तथा राष्ट्रीय -अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में देश और राज्य का नाम रोशन करने वाले खिलाड़ियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया । इन खिलाड़ियों ने न्यूनतम संसाधनों के बाद भी जो मुकाम हासिल किया है, वह निश्चित रूप से तारीफ के काबिल है हेमन्त सोरेन ने आज 27 खिलाड़ियों को नियुक्ति पत्र प्रदान करने के लिए आयोजित समारोह में यह बातें कहीं मुख्यमंत्री ने कहा कि झारखंड में खेल लोगों के रग-रग में बसा है ।बस उसे तराशने की जरूरत है । इस दिशा में सरकार ने काम शुरू कर दिया है ।आने वाले दिनों में खेलों और खिलाड़ियों के लिए यह मील का पत्थर साबित होगा
खेल की दुनिया में झारखंड की शुरू से ही अलग पहचान रही है । यहां के नौजवानों में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है इस राज्य के कई खिलाड़ियों में अपने प्रदर्शन का लोहा देश आज दुनिया में मनवाया है । इन खिलाड़ियों ने अपना अपने राज्य और देश का नाम रोशन किया है ।इन खिलाड़ियों को अब आर्थिक रूप से सशक्त बनाने का काम सरकार ने शुरू कर दिया है मुख्यमंत्री ने कहा कि यह तो अभी शुरुआत है और आगे निरंतर जारी रहेगा खिलाड़ियों को तलाशने और तराशने के साथ उन्हें सरकार का हिस्सेदार बनाया जाएगा
मुख्यमंत्री ने कहा कि जिन खिलाड़ियों को आज सीधी नियुक्ति का लाभ नहीं मिला है , उन्हें निराश होने की जरूरत नहीं है सरकार सभी खेलों और खिलाड़ियों के लिए नई कार्ययोजना के साथ सामने आएगी । यह तो अभी शुरुआत है । राज्य के सभी खिलाड़ियों को अपने हुनर को दिखाने का मौका मिलेगा ।
राज्य में खेलों के लिए वातावरण बने, इसके लिए सरकार हरसंभव कदम उठाएगी । इस दिशा में राज्य में विभिन्न खेलों से संबंधित राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा , ताकि यहां के खिलाड़ियों को अपना हुनर दिखाने का मौका मिले और अपने प्रदर्शन के बदले अपनी मुकाम को हासिल कर सके
मुख्यमंत्री ने कहा कि झारखंड के हर क्षेत्र में असीम संभावनाएं और क्षमताएं हैं ।ऐसे में विकास की गति को तेज कर देश को अग्रणी राज्यों में अपने राज्य को शामिल किया जा सकता है । हमारी सरकार अपने संसाधनों का पूरा सदुपयोग कर राज्य को हर क्षेत्र में आगे ले जाने की मुहिम में जुट चुकी है । इस सिलसिले में जनहित से जुड़े विषयों को लेकर सरकार कटिबद्ध है
मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार के गठन के कुछ ही महीने हुए थे कि वैश्विक महामारी कोरोना की चपेट में पूरी देश और दुनिया आ गयी । झारखंड भी इससे अछूता नहीं रहा । सारी व्यवस्थाएं ठप्प हो गई । लेकिन इस दौरान राज्य वासियों ने हिम्मत का परिचय देते हुए सरकार को पूरा सहयोग किया । यही वजह है कि जनता के सहयोग से कोरोना से निपटने में काफी सफलता हासिल की । सरकार के बेहतर प्रबंधन का नतीजा है कोरोना के खिलाफ चल रही लड़ाई में झारखंड देश के अग्रणी राज्यों में शामिल है ।मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना का खतरा अभी खत्म नहीं हुआ है । देश के कई राज्यों में यह फिर तेजी से बढ़ रहा है । ऐसे में हमें पूरी तरह सतर्क रहने की जरूरत है । मुख्यमंत्री ने कहा कि आज की इन विषम परिस्थितियों में राज्य के हर क्षेत्र में हर तबके के लोगों और व्यवस्थाओं को मजबूत करने का प्रयास सरकार कर रही है
इस मौके पर खेल विभाग की सचिव पूजा सिंघल ने बताया कि 27 खिलाड़ियों को आज मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने नियुक्ति पत्र प्रदान किया , जबकि एक खिलाड़ी को पहले ही नियुक्ति पत्र दिया जा चुका है । जिन खिलाड़ियों को नियुक्ति पत्र मिला है ,उन्हें गृह विभाग में नौकरी दी गई है। उन्होंने यह भी बताया कि नियुक्ति पत्र प्राप्त करने वाले 27 खिलाड़ियों में 17 महिला खिलाड़ी और 10 पुरुष खिलाड़ी शामिल है।
*इन खिलाड़ियों को मिला नियुक्ति पत्र*
◆ *तीरंदाज़ी*
लखी मंडल, जयलक्ष्मी लागुरी, तुलसी हेंब्रम, सुमनलता मुर्मू और सुकमति पूर्ति
◆ *वुशु*
कुमारी प्रियंका, इंदु मुंडा, राहुल मिंज, ज्योति कुमारी और दीपक बहादुर तितुंग
*◆ कराटे*
अर्पणा कुमारी, देवानंद बास्के, सीमा कुमारी सिन्हा और विमला मुंडा
*◆ लॉनबाल*
कविता कुमारी, आलोक लकड़ा,, मोहम्मद आबुतालिब अंसारी, राजीव कुमार साहू और नूतन मंजू मिंज
*◆ ताइक्वांडो*
मनीषा सिंह,फणी भूषण प्रसाद, परवीन अख्तर, और प्रीति कुमारी
*◆ साइकिलिंग*
नवीन कुमार राम और राकुमार भट्ट
*◆ हैंडबॉल*
वासिऊल हसन
*◆बॉक्सिंग*
संगीता खलखो
इस मौके पर मुख्य सचिव सुखदेव सिंह, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव राजीव अरुण एक्का, पुलिस महानिदेशक नीरज सिन्हा और पर्यटन, कला-संस्कृति, खेलकूद और युवा कार्य मंत्रालय की सचिव पूजा सिंघल विशेष रूप से उपस्थित थीं