झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

झारखंड में चौबीस घंटे में 3843 नए कोरोना केस मिले, अब तक 27,29,466 लोगों को दी गई वैक्सीन

झारखंड में चौबीस घंटे में 3843 नए कोरोना केस मिले, अब तक 27,29,466 लोगों को दी गई वैक्सीन

पूरे देश समेत झारखंड में कोरोना तेजी से पांव पसार रहा है. गुरुवार को झारखंड में कोरोना के 3,843 नए मामले पाए गए. वहीं पूरे राज्य में अब तक 27,29,466 लोगों को वैक्सीन दी गई है, जिसमें 23,90,361 लोगों को पहला डोज और 3,39,105 लोगों को दूसरा डोज दिया गया है.
रांची: झारखंड में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ते जा रही है. इसके रोकथाम के लिए राज्य सरकार लगातार पहल कर रही है. राज्य के सभी जगहों पर कोविड-19 गाइडलाइन का पालन कराने के लिए जिला प्रशासन की टीम दिन रात मेहनत कर रही है. शुक्रवार को झारखंड में कोरोना के 3843 नए मामले पाए गए. शनिवार को 43,977 लोगों को कोरोना वैक्सीन दी गई है. पूरे राज्य में अब तक 27,29,466 लोगों को वैक्सीन दी गई है. इसमें 23,90,361 लोगों को पहला डोज और 3,39,105 लोगों को दूसरा डोज दिया गया है.
पिछले चौबीस घंटे में राजधानी रांची में 1,372 नए मरीज की पुष्टि हुई है. जमशेदपुर में 709 मरीज पाए गए हैं, बोकारो में 140, हजारीबाग में 182, कोडरमा में 159, धनबाद में 93 नए केस मिले है. राज्य में संक्रमित मरीजों की संख्या 20,651 हो चुकी है.
वहीं राज्य में अब तक कुल 1,393 लोगों ने कोरोना की वजह से जान गंवा दी है. पिछले चौबीस घंटे में कोरोना से 56 लोगों की जान गई है. वर्तमान में झारखंड का रिकवरी रेट 84.25% पर पहुंच गया है.