झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

झारखंड के नए राज्यपाल का इस दिन हो सकता है शपथ तैयारी शुरू इसके पूर्व झारखंड हाईकोर्ट के नये चीफ जस्टिस का हो सकता है शपथ ग्रहण

झारखंड के नए राज्यपाल का इस दिन हो सकता है शपथ तैयारी शुरू इसके पूर्व झारखंड हाईकोर्ट के नये चीफ जस्टिस का हो सकता है शपथ ग्रहण
रांची: झारखंड के नये राज्यपाल सी पी राधाकृष्णन के शपथ ग्रहण की तैयारी शुरू होने की खबर है। सूत्रों के हवाले से खबर मिल रही है कि वह राज भवन स्थित बिरसा मंडप में 18 या 19 फरवरी को शपथ ग्रहण कर सकते हैं।
जानकार सूत्रों का यह भी कहना है कि उनके शपथ ग्रहण के पूर्व झारखंड उच्च न्यायालय के नये मुख्य न्यायाधीश संजय कुमार मिश्रा शपथ ग्रहण कर सकते हैं और वे ही नए राज्यपाल का शपथ ग्रहण कराएंगे

गौरतलब हो कि झारखंड उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश डा. रवि रंजन के 19 दिसंबर को सेवानिवृत्त होने के बाद न्यायाधीश अपरेश कुमार सिंह कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश के रूप में काम कर रहे हैं। जबकि पिछले माह पूर्व सुप्रीम कोर्ट की कॉलेजियम ने उत्तराखंड उच्च न्यायालय के न्यायाधीश संजय कुमार मिश्रा को झारखंड उच्च न्यायालय का मुख्य न्यायाधीश बनाने के अनुशंसा सरकार को भेजी थी लेकिन अभी तक उनकी नियुक्ति की अधिसूचना जारी नहीं होने की खबर है।
दूसरी ओर कोयंबटूर हवाई अड्डे पर झारखंड के नए राज्यपाल सी पी राधाकृष्णन ने पत्रकारों से कहा कि उन्हें झारखंड राज्य में काम करने का मौका मिला है वे आदिवासियों दलितों और गरीबों के उत्थान और प्रगति के लिए हर काम करेंगे। केंद्र और राज्य के बीच सेतु का काम करेंगे।