झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

झामुमो से इस्तीफा देने के बाद विधायक सीता सोरेन बोली

झामुमो से इस्तीफा देने के बाद विधायक सीता सोरेन बोली

रांची: झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन की बड़ी भाभी ने झारखंड मुक्ति मोर्चा विधायक और पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से भी इस्तीफा दे दिया है। लोकसभा चुनाव के पूर्व झारखंड मुक्ति मोर्चा को बड़ा झटका लगने की बात बताई जा रही है। विधायक सीता सोरेन ने इस्तीफा देने के बाद कहा की लगातार पार्टी में उनकी उपेक्षा की जा रही थी। पार्टी में उन्हें अलग-अलग कर दिया गया था। उनके परिवार के खिलाफ साजिश रची जा रही थी। झारखंड मुक्ति मोर्चा अपने दृष्टि और उद्देश्य से भटक गई है।
वहीं दूसरी ओर झारखंड मुक्ति मोर्चा ने कहा है कि विधायक सीता सोरेन किसी के बहकावे में आकर भटक गई है जेएमएम नेता  मनोज पांडे ने कहा कि उन्हें इस प्रकार का निर्णय नहीं लेना चाहिए था. अगर वे हमारे विरोधियों के बहकावे में आ गईं हैं तो वे खुद अपना नुकसान करेंगी
बता दें कि झारखंड मुक्ति मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिबू सोरेन (गुरुजी) के बड़े बेटे स्वर्गीय दुर्गा सोरेन की पत्नी जामा से जेएमएम विधायक सीता सोरेन ने पार्टी से  इस्तीफा दिया जामा से वे लगातार तीन बार चुनाव जीती हैं
जेएमएम से इस्तीफा के बाद सीता सोरेन ने विधायक पद से भी दिया इस्तीफा, विधानसभा स्पीकर को मेल करके दी जानकारी
रांची-  लोकसभा चुनाव से पहले जेएमएम पार्टी के लिए यह खबर बड़ा झटका लेकर आई है. जेएमएम विधायक सीता सोरेन ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. पार्टी से इस्तीफा देने के बाद अब सीता सोरेन ने अपने विधायक पद से भी इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने विधानसभा स्पीकर रवींद्र नाथ महतो को मेल करके इसकी जानकारी दी है.

इसके साथ ही अब यह खबर सामने आ रही है कि सीता सोरेन दोपहर 2 बजे बीजेपी कार्यालय पहुंचेंगी जहां वह बीजेपी का दामन थामेगी.

जानकारी के अनुसार, चंम्पाई सोरेन सरकार की मंत्रिमंडल में जगह नहीं मिलने से सीता नाराज चल रही थी. सीता सोरेन जेएमएम में महासचिव के पद पर कार्यरत थी अपने इस्तीफा पत्र में पार्टी सुप्रीमो शिबू सोरेन को इसकी जानकारी देते हुए सीता सोरेन कहा है कि प्रदेश के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन और उनके बड़े भाई दुर्गा सोरेन ने आंदोलन में आग्रणी भूमिका निभाई थी मगर हमारे परिवार को अब अलग थलग कर दिया गया है. हमें लगा था कि हमारी स्थिति सुधर जाएगी मगर ऐसा नहीं हुआ. मेरे पति दुर्गा सोरेन ने काफी मेहनत से पार्टी का निर्माण किया था लेकिन पार्टी अब उनलोगों के हाथों चली गई है जिनके विचार पार्टी के विचारधारा से मेल नहीं खाती है.

अपने इस्तीफे को लेकर सीता सोरेन ने जेएमएम सुप्रीमो शिबू सोरेन को भावुक पत्र लिखा है. सीता सोरेन ने पत्र में कहा है कि दुख के साथ इस्तीफा दे रही हूं. फिलहाल, जेएमएम ने अभी तक सीता सोरेन के पत्र को स्वीकार करने जैसी कोई बात नहीं कही है.
बता दें सीता जेएमएम पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष हैं. बता दें, सीता, सोरेन परिवार की बड़ी बहू हैं वह पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की भाभी और और उनके बड़े भाई दुर्गा सोरेन की पत्नी है. सीता सोरेन जामा विधानसभा सीट से पार्टी की विधायक थी. सीता सोरेन ने कई बार पार्टी के खिलाफ मोर्चा भी खोला था. दुर्गा सोरेन सेना बनाकर पार्टी पर दबाव बनाने की कोशिश की थी. सीता सोरेन तीन बार विधायक रही हैं और पूर्व मुख्यमंत्री के बड़े भाई दुर्गा सोरेन की पत्नी हैं. दुर्गा सोरेन  की मृत्यु वर्ष 2009 में 39 वर्ष की आयु में हुई थी.