झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

विधायक सरयू राय ने ₹77,77,43,700 करोड़ की लागत से जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा क्षेत्र की लिट्टी चौक से एनएच-33 (भिलाई पहाडी) तक स्वर्णरेखा नदी पर पुल और 7 किलोमीटर लंबी सड़क निर्माण की योजना आज आचार संहिता लगने से पहले मंत्रिपरिषद से पारित हो गई

जमशेदपुर। विधायक सरयू राय ने ₹77,77,43,700 करोड़ की लागत से जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा क्षेत्र की लिट्टी चौक से एनएच-33 (भिलाई पहाडी) तक स्वर्णरेखा नदी पर पुल और 7 किलोमीटर लंबी सड़क निर्माण की योजना आज आचार संहिता लगने से पहले मंत्रिपरिषद से पारित हो गई. योजना की प्रशासनिक स्वीकृति दिलाने केलिए श्री राय ने मुख्यमंत्री चंम्पाई सोरेन को धन्यवाद दिया है.

श्री राय ने पथ निर्माण विभाग के मंत्री  बसंत सोरेन और सचिव, पथ निर्माण विभाग को भी  एक्स (ट्वीटर) पर पोस्ट कर .धन्यवाद दिया है। श्री राय ने कहा कि लोकसभा चुनाव बाद योजना निर्माण की प्रक्रिया शुरू होगी. जमशेदपुर शहर में भारी वाहनों के कारण लगने वाले जाम से शहरवासियों को राहत मिलेगी. मानगो को भी भारी वाहनों के जाम से मुक्ति मिलेगी.