झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

आखिरकार पशुपति नाथ पारस ने कैबिनेट से दे दिया इस्तीफा, एनडीए मुश्किल में

आखिरकार पशुपति नाथ पारस ने कैबिनेट से दे दिया इस्तीफा, एनडीए मुश्किल में

बिहार: एनडीए गठबंधन की सीट बंटवारे में भारतीय जनता पार्टी 17 सीटों पर जनता दल यूनाइटेड 16 सीटों पर चिराग पासवान की लोक जनशक्ति पार्टी 5 सीटों पर उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी एक सीट पर जीतन राम मांझी की पार्टी एक सीट पर चुनाव लड़ने जा रही है जबकि पशुपतिनाथ पारस को एक भी सीट नहीं दी गई जिससे वह नाराज चल रहे थे और उनके इस्तीफा के कयास लगाए जा रहे थे आखिरकार उन्होंने इस्तीफा दे दिया।
जानकार सूत्रों का कहना है कि वह एनडीए गठबंधन छोड़कर इंडिया गठबंधन में जा सकते हैं। जल्द ही बिहार के पूर्व सीएम लालू यादव से वह मुलाकात करने वाले हैं। राष्ट्रीय जनता दल के द्वारा कथित रूप से उन्हें तीन सीट का ऑफर दिया गया है जिसमें हाजीपुर समस्तीपुर और नवादा सीट शामिल है।
जिसके कारण बताया जा रहा है कि हाजीपुर सीट से चिराग पासवान के खिलाफ चाचा पशुपतिनाथ पारस ताल ठोकने वाले हैं जिससे एनडीए की मुश्किल बढ़ने वाली है
इधर अपने इस्तीफा देने के संदर्भ में पशुपतिनाथ पारस ने कहा है कि उन्होंने एनडीए में रहकर सच्ची ईमानदारी और निष्ठा से सेवा की लेकिन उन्हें एक भी सीट नहीं दिया गया और चिराग पासवान को 5 सीट दे दिया गया। आगे की  रणनीति तय करेंगे।