झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

जेवलिन थ्रो खिलाड़ी आकाश यादव को मुख्यमंत्री ने किया सम्मानित खेल मंत्री हफीजुल हसन ने सौंपा चेक

जेवलिन थ्रो खिलाड़ी आकाश यादव को मुख्यमंत्री ने किया सम्मानित खेल मंत्री हफीजुल हसन ने सौंपा चेक

राज्य सरकार ने झारखंड खेल नीति 2022 लॉन्च की. इसको लेकर झारखंड सरकार ने प्रोजेक्ट भवन रांची में झारखंड खेल नीति 2022 का लोकार्पण एवं खिलाड़ी सम्मान समारोह का आयोजन किया. इसमें मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और खेल मंत्री हफीजुल हसन ने साहिबगंज के जेवलिन थ्रो खिलाड़ी आकाश को सम्मानित किया
साहिबगंज: साहिबगंज सदर प्रखंड के सकरीगली के रहने वाले जेवलिन थ्रो खिलाड़ी आकाश यादव को मुख्यमंत्री ने सम्मानित किया. इस मौके पर सीएम हेमंत सोरेन और खेल मंत्री हफीजुल हसन ने आकाश यादव को 35 हजार रुपये का चेक भी सौंपा.जेवलिन थ्रोअर को मंगलवार को प्रोजेक्ट भवन रांची में आयोजित झारखंड खेल नीति 2022 एवं खिलाड़ी सम्मान समारोह में सम्मानित किया गया. इधर जिले के खिलाड़ी को सम्मानित किए जाने से साहिबगंज के लोगों में हर्ष का माहौल है. दोस्तों और परिजनों ने उसे बधाई भी दी है.
बता दें कि मंगलवार को राज्य सरकार ने झारखंड खेल नीति 2022 लॉन्च की है. इसको लेकर झारखंड सरकार ने प्रोजेक्ट भवन रांची में झारखंड खेल नीति 2022 का लोकार्पण एवं खिलाड़ी सम्मान समारोह का आयोजन किया था. इसमें जिले में संचालित डे बोर्डिंग एथलेटिक्स प्रशिक्षण केंद्र+2 बी. डी. उच्च विद्यालय सकरीगली के प्रशिक्षु आकाश यादव को सम्मानित किया गया.
आकाश यादव ने 8 से 9 मई तक जमशेदपुर के जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में आयोजित टाटा स्टील इंडियन ओपन राष्ट्रीय जेवलिन थ्रो चैंपियनशिप में बालक 20 वर्ष आयु वर्ग में राज्य के लिए कांस्य पदक जीता था. आकाश की इस उपलब्धि पर मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन एवं खेल मंत्री हफीजुल हसन ने जेवलिन थ्रो खिलाड़ी को पैंतीस हजार रुपये का चेक प्रदान किया. इस अवसर पर मुख्य सचिव सुखदेव सिंह समेत राज्य के वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे. ज्ञात हो कि दस से बारह सितंबर तक पटना में आयोजित 33वीं पूर्वी क्षेत्र जूनियर राष्ट्रीय एथलेटिक्स चैंपियनशिप में 20 वर्ष बालक वर्ग में जेवलिन थ्रो खिलाड़ी आकाश ने 66.42 मीटर भाला फेंक कर स्वर्ण पदक जीता था. आकाश को सम्मानित किए जाने पर जिला खेल पदाधिकारी अमित कुमार, जिला ओलंपिक संघ के अध्यक्ष राजेश कुमार सचिव माधव चंद्र घोष, कल्याण श्रीवास्तव, ओम तत्सत, मनोज कुमार, कोच अशोक साहनी, योगेश यादव, आदित्य, सुनिल किस्कू, संतोष टिंकू, निमाय चौधरी आदि ने मुख्यमंत्री का आभार जताया है.