झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

जंगली भालू के हमले में पति-पत्नी घायल कर्रा के ग्रामीणों में खौफ

जंगली भालू के हमले में पति-पत्नी घायल कर्रा के ग्रामीणों में खौफ

खूंटी में गडके गांव से करीब एक किलोमीटर की दूरी पर खेत में मेड़ बांध रहे दंपती पर भालुओं ने हमला कर दिया. जंगली भालू के हमले में पति-पत्नी घायल हो गए. इस घटना से कर्रा के ग्रामीण इलाकों में खौफ का माहौल है. इससे पहले रांची और प. सिंहभूम के जंगली इलाकों में भी वन्य जीव लोगों पर हमला कर चुके हैं.
खूंटी: जंगली हाथी और भालुओं का आतंक दिनों दिन बढ़ता जा रहा है. मंगलवार सुबह करीब पौने आठ बजे कर्रा थाना क्षेत्र के कर्रा पंचायत में गडके गांव निवासी दंपती 47 वर्षीय उर्सला तिर्की और 49 वर्षीय कुंवर तिर्की पर दो जंगली भालुओं ने हमला कर दिया. इसमें दंपति बुरी तरह घायल हो गए. इससे एक दिन पहले सोमवार को रांची के नामकुम थाना क्षेत्र के लाली इलाके में जंगली भालू ने एक व्यक्ति पर हमला कर दिया था, जिसे इलाज के लिए रिम्स रेफर किया गया है.
जानकारी के अनुसार मंगलवार सुबह कुंवर तिर्की और उसकी पत्नी उर्सला तिर्की खेत में मेड़ बांधने के लिए गडके गांव से एक किलोमीटर दूर करम चावरा स्थित जंगल के पास गए थे. इसी बीच दो जंगल से दो भालू उधर आ गए. भालुओं ने उर्सला तिर्की पर हमला कर दिया. यह देख पति कुंवर तिर्की बचाव करने लगे तो दोनों भालुओं ने कुंवर तिर्की पर भी हमला बोल दिया. इस हमले में दोनों घायल हो गए. इसके बाद भालू जंगल में लौट गए.
इधर कुंवर तिर्की ने हिम्मत जुटाकर घायल पत्नी को उठाया और किसी तरह खेत से बाहर लेकर आए. इसके बाद गांव आकर घटना की जानकारी परिजनों और ग्रामीणों को दी. फिर ग्रामीण घायल को लेकर गांव लौटे, उसके बाद उर्सला तिर्की और कुंवर तिर्की को कर्रा सीएचसी ले गए. यहां स्वास्थ्यकर्मियों ने घायल पति-पत्नी का प्राथमिक उपचार किया, इसके बाद बेहतर इलाज के लिए 108 एंबुलेंस से रिम्स भेज दिया.
सूचना मिलने के बाद कर्रा वन विभाग की ओर से घायल दंपती के बेटा एतवा‌ तिर्की को कर्रा मुखिया रश्मि लकड़ा के समक्ष दस हजार रुपये की मदद दी गई. इस दौरान फॉरेस्टर शशिभूषण सहाय ने आम जनता से अपील की कि जंगली हाथियों के निकट नहीं जाएं और छेड़छाड़ नहीं करें. जंगली हाथियों को देखने पर वन विभाग को तत्काल सूचना दें, अंधेरे में जंगल नहीं जाएं, न ही खुखड़ी चुनने के लिए जंगल में जाएं. इस मौके पर फॉरेस्टर शशिभूषण सहाय, वनरक्षी रश्मि होरो, राकेश कुमार, संदीप कुमार, कर्रा प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष मकसूद अंसारी, द्वारिका साव के अलावा अन्य ग्रामीण उपस्थित थे.
खूंटी की घटना से पहले अगस्त में पश्चिमी सिंहभूम जिले के टोंटो क्षेत्र में भालू जंगल से भटक कर पहुंच गए. यहां भालू ने ग्रामीणों पर हमला कर दिया. भालू के हमले में दो महिला और एक पुरुष बुरी तरह से घायल हो गए. घायलों के नाम मीना हेस्सा, सैमचा औरेया, और हीरा हेस्सा बताए गए थे. इनको इलाज के लिए चाईबासा सदर अस्पताल ले जाया गया था.
12 सितंबर 2022 को रांची में नामकुम थाने के लाली गांव में एक जंगली भालू ने गोपाल कच्छप नाम के व्यक्ति पर हमला कर दिया था, इसमें वह घायल हो गया. घटना के वक्त गोपाल कच्छप किसी काम से लाली जंगल की ओर जा रहा था. इसी दौरान जंगल से अचानक भालू आ गया और उसपर टूट पड़ा. जंगली भालू के हमले में गोपाल बुरी तरह से जख्मी हो गया. हालांकि वह किसी तरह जान बचाकर भागा. बाद में भालू जंगल की ओर भाग गया.