बिहार सरकार मंत्री नीरज कुमार ने झारखंड सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा है कि आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के कारण जेल मैनुअल का उल्लंघन किया जा रहा है. ये सारी बातें जेल आईजी के पत्र से खुलासा हो गया है. इस पर हेमंत सोरेन को जबाव देना चाहिए.
पटना: आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को लेकर बिहार सरकार के सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री नीरज कुमार ने झारखंड सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने आरोप लगाया कि लालू यादव को लेकर जेल मैनुअल का उल्लंघन किया जा रहा है. नीरज कुमार ने जेल आईजी के पत्र का हवाला देते हुए हेमंत सोरेन से चुप्पी तोड़ने के लिए कहा है.
बता दें कि सजायाफ्ता आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के रिम्स में इलाज के दौरान कई तरह के आरोप लग रहे हैं. पहले भी जेडीयू नेताओं ने जेल मैनुअल का उल्लंघन का आरोप लगाया था और जब से रिम्स निदेशक के आवास में लालू प्रसाद शिफ्ट हुए हैं तब से यह हमला और तेज हो गया है. अब जेल आईजी के पत्र के खुलासे से जेडीयू को न केवल लालू प्रसाद बल्कि हेमंत सोरेन सरकार पर भी हमला करने का मौका मिल गया है.
सम्बंधित समाचार
हिंद क्लब न्यू रानीकुदर 2024 श्री श्री दुर्गापूजा हेतु पंडाल का खूंटी पूजा संपन्न हुआ
तोड़ फोड़ की राजनीति में विश्वास करती है बीजेपी – डॉ. अजय कुमार
मोटू पतलू कमेडी नाईट में सौरभ चक्रवर्ती ने बच्चों के साथ लगाया हंसी के तड़का