झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

इंटक और कांग्रेस दोनों एक दूसरे के पूरक हैं इंटक मजबूत होगी तो कांग्रेस भी मजबूत होगा

आज झारखंड प्रदेश इंटक के वर्चुअल मीटिंग को संबोधित करते हुए प्रदेश के प्रवक्ता राकेश तिवारी ने कहा कि झारखंड इंटक नए प्रदेश अध्यक्ष  राकेश्वर पांडेय के नेतृत्व में बहुत आगे बढ़ा है उन्होंने बहुत कम समय अंतराल में झारखंड के सभी जिलों में जिला अध्यक्ष की नियुक्ति कर संगठन का एक नया प्रारूप खड़ा कर दिया है साथ ही प्रदेश कार्यकारिणी की संतुलित कमिटी गठित कर इंटक को धारदार बनाने का काम किया है साथ ही उन्होंने प्रदेश अध्यक्ष श्री पांडेय से आग्रह किया कि जो इंटक के पदाधिकारी हैं वह इंटक के बैनर तले ही असंगठित क्षेत्र के मजदूरों के लिए कार्य करें तो बेहतर होगा अलग-अलग असंगठित यूनियनों का गठन कर इंटक को कमजोर करने की कोशिश करने वाले लोगों को चिन्हित कर इंटक से वैसे यूनियनों की संबद्धता समाप्त होनी चाहिए जो इंटक को कमजोर कर रहे हैं साथ ही उन्होंने कहा कि राज्य में कांग्रेस की सरकार है जिस यूनियन का रजिस्ट्रेशन समाप्त हुआ है और अगर वह यूनियन कार्यशील है तो उसके रजिस्ट्रेशन के लिए एक उच्चस्तरीय कमिटी बनाकर उन यूनियनों का रजिस्ट्रेशन कराया जाए साथ ही उन्होंने कहा कि इंटक और कांग्रेस दोनों एक दूसरे के पूरक हैं इंटक मजबूत होगी तो कांग्रेस भी मजबूत होगा यह मजदूरों का शहर है और यहां के सांसद मजदूर नेता  गोपेश्वर लाल हुआ करते थे इस क्षेत्र की दशा और दिशा मजदूर ही तय करते हैं इसलिए इंटक की मजबूती कांग्रेस की मजबूती है