झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

इंदिरा विद्या ज्योति उच्च विद्यालय के दशम वर्ग के 355 छात्र छात्राओं का विदाई समारोह का आयोजन बागबेड़ा कॉलोनी दुर्गापूजा मैदान के समीप विद्यालय प्रांगण में किया गया

जमशेदपर – आज इंदिरा विद्या ज्योति उच्च विद्यालय के दशम वर्ग के 355 छात्र छात्राओं का विदाई समारोह का आयोजन बागबेड़ा कॉलोनी दुर्गापूजा मैदान के समीप विद्यालय प्रांगण में किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित जुगसलाई यातायात थाना प्रभारी संगीता कुमारी, एलबीएसएम कॉलेज के प्राचार्य प्रोफेसर अशोक झा अभिचल, पूर्व प्राचार्य सह राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित डॉ अशोक कुमार सिंह, एसपी कॉलेज के पूर्व प्राचार्य प्रोफेसर एसपी शुक्ला, प्रसिद्ध कवयित्री अंकिता सिन्हा, समाजसेविका शशि आचार्य, पंचायत समिति सदस्य सुनील गुप्ता, उप मुखिया संतोष ठाकुर ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किए। इस दौरान स्कूल के शिक्षक शिक्षिकाओं के द्वारा उपरोक्त सारे अतिथियों को पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया गया। तत्पश्चात स्कूल के बच्चों के द्वारा कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती वंदना से प्रारंभ किया गया। इसके बाद अतिथियों का अभिनंदन करने के पश्चात विद्यालय के सचिव डीके मिश्रा ने स्वागत भाषण देकर अतिथियों का अभिनंदन किए एवं बच्चे को अपने कर्म क्षेत्र में आगे बढ़ने की प्रेरणा दिए। इसके बाद इस वर्ष टेस्ट परीक्षा के वर्ग में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को उपरोक्त अतिथियों के द्वारा पुरस्कृत भी किया गया। विद्यालय के प्रधानाध्यापक अमर कुमार सिंह ने छात्र छात्राओं को परीक्षा में किस प्रकार अच्छे अंक प्राप्त किए जाए इसकी जानकारी दी एवं परीक्षा संबंधित अच्छे से अच्छे टिप्स भी दिए। जुगसलाई यातायात थाना प्रभारी संगीता कुमारी ने बच्चों को शिक्षा के अलावे ट्राफिक नियम से संबंधित कई सारी टिप्स भी दिए और ट्रैफिक नियमों का पालन करने की बात भी कही।इस दौरान विदाई गीत के साथ छात्र-छात्राओं द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया। प्रांगण में उपस्थित सभी अंगीभूत हो गया। अंत में प्रधानाध्यापक अमर कुमार सिंह द्वारा धन्यवाद किया गया।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अरुण दुबे, कांति शर्मा, आनंद गुप्ता, शारदा शर्मा, रिंकू सिंह, मंजूलता बीरूआ, किरण कारवां, पुष्पा महतो, मोहम्मद शहाबुद्दीन, सुनीता शर्मा, शोभा देवी, टीवी लक्ष्मी, महेश शर्मा, जसबीर कौर, शांति देवी, पुष्पा शर्मा, प्रंशांत सिंह ने अपना भरपूर सहयोग दिया