झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

हवा से कोरोना वायरस फैलने को लेकर डरने की जरूरत नहीं डॉक्टर ने बताया कैसे रखें खुद का ध्यान

*हवा से कोरोना वायरस फैलने को लेकर डरने की जरूरत नहीं डॉक्टर ने बताया कैसे रखें खुद का ध्यान*

18 अप्रैल: कोरोना वायरस की दूसरी लहर पूरे दुनियाभर में लोगों को अपना शिकार बना रही है। ऐसे में कोरोना वायरस की दूसरी लहर कैसे इतनी तेजी से फैल रही है, इसको लेकर कई रिसर्च सामने आए हैं। हाल ही में मेडिकल जर्नल ‘द लैंसेट’ ने अपनी स्टडी में बताया है कि हवा के जरिए भी कोरोना वायरस फैल रहा है। उन्होंने अपनी स्टडी में बताया है कि कैसे हवा में कोरोना वायरस फैल रहा है। इस बात लोगों के मन में डर है। अब इस पूरे मामले पर मैरीलैंड स्कूल ऑफ मेडिसिन के डॉ. फहीम यूनुस ने कहा है कि हवा से कोरोना वायरस फैलने को लेकर डरने की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि ‘द लैंसेट’ की स्टडी से घबराने की कोई बात नहीं है। डॉ. फहीम ने कहा, ”यह हमें पता है कि कोरोना बूंदों से लेकर हवा तक फैलता है। हवा से कोरोना वायरस फैलने का यह मतलब बिल्कुल नहीं है कि हवा ही संक्रमित है। इससे मतलब यह है कि हवा में वायरस काफी वक्त तक बना रह सकता है।”
मैरीलैंड स्कूल ऑफ मेडिसिन के डॉ. फहीम यूनुस ने कहा है कि यह बात सच है कि कोरोना का वायरस हवा में बना रह सकता है, घरों और इमारतों के अंदर भी इससे खतरा है। इसलिए आप लोगों को अपना बचाव करने के लिए हमेशा मास्क पहनने की जरूरत है।
डॉ. फहीम यूनुस ने सलाह दी है कि कपड़ों के मास्क पहनना बंद कर दीजिए। कपड़े की जगह आप लोगों को अब N95 या KN95 पहनना चाहिए। एक मास्क का इस्तेमाल आप चौबीस घंटे तक कीजिए। इस्तेमाल करने के बाद आप मास्क को एक पेपर बैग में रख दें। जिसके बाद आप दूसरा मास्क पूरे दिन पहने और इस मास्क को भी पेपर बैग में रख दीजिए। पहले वाले रखे हुए मास्क का दोबारा आप इस्तेमाल कर सकते हैं। इस तरह मास्क की अदल-बदल की जा सकती है। अगर आपके मास्क सही हैं तो उन्हें आप इस प्रक्रिया के साथ सप्ताह भर इस्तेमाल कर सकते हैं*

*महाराष्ट्र: सबसे अधिक मौतें और 68000 से ज्यादा कोरोना के केस*

*68,631 नए मरीज सामने आए जबकि इस दौरान 503 लोगों की मौत भी हुई। आपको बता दें कि महामारी की शुरुआत से महाराष्ट्र में यह एक दिन में सामने आया सबसे अधिक मामला है, वहीं पहली बार राज्य में 500 से अधिक एकदिवसीय मौतें हुई हैं। नए संक्रमण के सभी रिकॉर्ड टूटने के बाद संभावना जताई जा रही है कि मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे प्रदेश में पूर्ण लॉकडाउन को लेकर बड़ा घोषणा कर सकते हैं।*

*नीति आयोग उपाध्यक्ष:इकोनॉमी को लग सकता है बड़ा झटका*

*कोरोना की दूसरी लहर लगातार खतरनाक होती जा रही है। भारत में इस समय कोरोना का रिकॉर्ड मामले सामने आ रहे हैं। इसी के मद्देनजर नीति आयोग के उपाध्यक्ष राजीव कुमार ने इकोनॉमी को लेकर चेतावनी दी है। राजीव कुमार के अनुसार कोरोनोवायरस संक्रमण की दूसरी लहर के कारण देश को उपभोक्ता के साथ-साथ निवेशक भावनाओं में “अधिक अनिश्चितता” के लिए तैयार रहने की जरूरत है।*
**=================**====================**===============

*बढ़ते संक्रमण को देखते हुए बेड प्रबंधन
कमिटी,कांटेक्ट ट्रेसिंग टीम,कोविड रेस्पांस टीम को एक्टिव करें:-उपायुक्त*

बढ़ते कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी मंजूनाथ भजंत्री की अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कोविड-19 जिला प्रखंड स्तरीय टास्क फोर्स की समीक्षा बैठक का आयोजन गोपनीय कार्यालय कक्ष से किया गया। इस दौरान उपायुक्त ने जिला स्तर के साथ साथ प्रखंड और पंचायत स्तर पर संक्रमित व्यक्ति के ट्रेसिंग और बाहर से आने वाले लोगों की टेस्टिंग और निगरानी के अलावा कोविड के रोकथाम की गई व्यस्थाओं को दिन प्रतिदिन और भी दुरुस्त करने का निर्देश संबंधित विभाग के अधिकारियों को दिया। साथ हीं उपायुक्त द्वारा देवघर जिला का रिकवरी रेट, कोविड केयर सेंटर की व्यवस्था, आईसीयू बेड, वेंटीलेटर, ऑक्सीजन बेड स्वास्थ्य सुविधा आदि की उपलब्धता को लेकर संबंधित अधिकारी को आवश्यक और उचित दिशा-निर्देश दिया गया। वही समीक्षा के क्रम में उपायुक्त ने बसवाडीह को कोविड सेंटर और बाघमारा सेंटर को RTPCR लैब बनाने की तैयारियों के अलावा जिले में कोविड संक्रमित मरीजों के बेड प्रबंधन, कोविड कंट्रोल रूम मैनजमेंट ऑफिसर, कांटेक्ट ट्रेसिंग नोडल अधिकारी, वैक्सीनशन नोडल अधिकारी को प्रतिनियुक्त करने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया।
इसके अलावे समीक्षा के क्रम में उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को सख्त निर्देशित किया कि जिला, प्रखंड, पंचायत, थाना स्तर से मास्क अर्थदंड अभियान का संचालन वृहत स्तर पर करें, ताकि वर्तमान में लोग मास्क की जरूरत और अहमियत को समझ सके। इसके अलावे उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को अपने क्षेत्रों में सभी लोगों को सतर्क और जागरूक करते हुए शत प्रतिशत कोविड नियमों का अनुपालन कराना सुनिश्चित करें, ताकि संक्रमण के बढ़ते प्रभाव को कम किया जा सकें। साथ साथ प्रखंड स्तर पर कोविड से जुड़े आवश्यक व्यवस्था को दुरुस्त करते हुए उपायुक्त कार्यालय को अवगत कराएं।कोरोना संक्रमण के साथ -साथ कोरोना वेक्सिन के प्रति लोगों को जागरूक करने की आवश्यकता पर उपायुक्त ने जोर दिया इसके अलावे कोविड संक्रमित व्यक्ति के सुविधा को लेकर विभिन्न बिन्दुओं पर विस्तृत समीक्षा करते हुए उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि कोविड-19 वैक्सीनेशन प्लान को और भी बेहतर करते हुए वैक्सीनेशन के कार्य में तेजी लाएं समीक्षा के क्रम में उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि वैक्सीनेशन के संदर्भ में रैपिड रिस्पांस टीम को एक्टिव रखें। साथ ही टीम में सुपरवाइजर, चिकित्सक और आवश्यक संख्या में स्वास्थ्य कर्मी, अधिकारियों को शामिल करें। इसके अलावे बैठक के दौरान उपायुक्त ने वैक्सीनेशन के संदर्भ में माइक्रो प्लान तैयार करने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया।
==================
*सेंसेक्स में भारी गिरावट तेरह सौ अंक गिरकर खुला*

19अप्रैल – शेयर बाजार की गिरावट लगातार बढ़ती जा रही है। सुबह शेयर बाजार करीब 900 अंक की गिरावट के साथ खुला था। लेकिन 15 मिनट के अंदर ही इसमें भारी गिरावट आ गई। सुबह साढ़े नौ बजे के आसपास सेंसेक्स 1305.82 अंक की गिरावट के साथ 47526.21 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी 376.90 अंक की गिरावट के साथ 14241.00 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
इससे पहले आज सुबह शेयर बाजार भारी गिरावट के साथ खुला था। आज बीएसई का सेंसेक्स करीब 891.22 अंक की गिरावट के साथ 47940.81 अंक के स्तर पर खुला। वहीं एनएसई का निफ्टी 311.30 अंक की गिरावट के साथ 14306.60 अंक के स्तर पर खुला। आज बीएसई में शुरुआत में कुल 1,313 कंपनियों में ट्रेडिंग शुरू हुई, इसमें से करीब 336 शेयर तेजी के साथ और 873 गिरावट के साथ खुलीं। वहीं 104 कंपनियों के शेयर के दाम बिना घटे या बढ़े खुले।

शेयर बाजार

*निफ्टी के टॉप गेनर*

सिपला का शेयर करीब 12 रुपये की तेजी के साथ 950.10 अंक के स्तर पर खुला।

डा रेड्डीज लैब का शेयर करीब 40 रुपये की तेजी के साथ 4,933.00 अंक के स्तर पर खुला।

देवी लैब का शेयर करीब 16 रुपये की तेजी के साथ 3,837.55 अंक के स्तर पर खुला।

ब्रिटानिया का शेयर करीब 5 रुपये की तेजी के साथ 3,701.10 अंक के स्तर पर खुला।

सन फार्मा का शेयर करीब 1 रुपये की तेजी के साथ 647.45 अंक के स्तर पर खुला।

निफ्टी के टॉप लूजर

हीरो मोटोकार्प का शेयर करीब 129 अंक की गिरावट के साथ 2,766.15 अंक के स्तर पर खुला।

टाटा मोटर्स का शेयर करीब 14 रुपये की गिरावट के साथ 295.85 अंक के स्तर पर खुला।

बजाज ऑटो का शेयर करीब 157 रुपये की गिरावट के साथ 3,477.45 अंक के स्तर पर खुला।

इंडसइंड बैंक का शेयर करीब 39 रुपये की गिरावट के साथ 824.05 अंक के स्तर पर खुला।*

*30 वैगन ले जाने की क्षमता वाला रैक टाटानगर स्टेशन पहुंच चुका है*

रेल मंत्री पीयूष गोयल ने घोषणा की है कि जिन राज्यों को ऑक्सीजन की जरूरत होगी वह देश के किसी भी कोने में ऑक्सीजन आपूर्ति करने के लिए अपने ऑक्सीजन एक्सप्रेस को रवाना करने को तैयार हैं। ऑक्सीजन एक्सप्रेस जल्द ही वाइजाक, ओडिसा के अंगुल और छत्तीसगढ़ के भिलाई भी पहुंचेगी। रेलवे बोर्ड द्वारा जारी निर्देश के अनुसार ऑक्सीजन एक्सप्रेस पहुंचने पर राज्य सरकारों को तत्काल टैंकर की मदद से लिक्विड ऑक्सीजन खाली कराना होगा ताकि बचे हुए को दूसरे जरूरतमंद राज्यों को भेजा जा सके। सोमवार सुबह ऑक्सीजन एक्सप्रेस के 30 वैगन ले जाने की क्षमता वाला रैक टाटानगर स्टेशन पहुंच चुका है जहां लिंडे सहित एक अन्य कंपनी लिक्विड ऑक्सीजन गैस लोड करेगी। रेल प्रबंधन ने इसके लिए युद्धस्तर पर तैयारी शुरू कर दी है।
सिर्फ जमशेदपुर ही नहीं देश के विभिन्न शहराें में रिकार्ड स्तर पर नए संक्रमित मरीज मिल रहे हैं जिन्हें सांस संबंधी समस्या हो रही है। लेकिन इन्हें जीवन रक्षक ऑक्सीजन देने के लिए राज्य सरकारों के पास पर्याप्त साधन भी कम पड़ रहे हैं।
ऐसे में देश के विभिन्न राज्यों ने केंद्र सरकार से ऑक्सीजन की कमी को पूरा करने की मांग की है। साथ ही ऑक्सीजन की आपूर्ति रेल नेटवर्क के माध्यम से करने का आग्रह किया था ताकि ट्रांसपोटेशन में किसी तरह की परेशानी नहीं उत्पन्न हो। कई राज्य के मुख्यमंत्री द्वारा की गई इस पहल पर संज्ञान लेते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस पर तत्काल निर्णय लिया और रेल मंत्रालय से बात करते हुए ऑक्सीजन एक्सप्रेस चलाने की घोषणा की। वहीं, रेल मंत्री पीयूष गोयल का भी कहना है कि मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र सरकार ने भी लिक्विड ऑक्सीजन उपलब्ध कराने की सबसे पहले मांग की थी। रेल नेटवर्क के माध्यम से इन दोनों राज्यों को आपूर्ति की जा रही है। वहीं, दूसरे राज्यों की मांग को देखते हुए केंद्र सरकार ने सोमवार को महाराष्ट्र से ऑक्सीजन एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन शुरू किया है। रेलवे ने अपने खाली पड़े टैंकरों में मेडिकल इस्तेमाल वाले लिक्विड ऑक्सीजन को मुंबई के निकट स्थित कालांबोली और बोईसर रेलवे स्टेशन से रवाना किया है। यह ऑक्सीजन एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन वाइजाक, बोकारो, राउरकेला होते हुए टाटानगर स्टेशन पहुंचेगी और ऑक्सीजन लेकर रवाना होगी।
रेल मंत्री पीयूष गोयल ने घोषणा की है कि जिन राज्यों को ऑक्सीजन की जरूरत होगी देश के किसी भी कोने में ऑक्सीजन आपूर्ति करने के लिए अपने रांची ईमेल:- ranchidpro.iprd@gmail.com*
*दूरभाष संख्याः-0651-2213250*
=========================
****========================

*सेना भर्ती कार्यालय रांची द्वारा सामान्य प्रवेश परीक्षा 25 अप्रैल 2021 के सम्बंध में जारी प्रेस विज्ञप्ति*

रांची: सेना भर्ती कार्यालय रांची द्वारा आयोजित सेना बहाली के दौरान उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को यह सूचित किया जाता है कि 25 अप्रैल 2021 को आयोजित सामान्य प्रवेश परीक्षा कोविड-19 के फैलाव को मद्देनजर रखते हुए एवं भारत सरकार के निर्देशानुसार अनिश्चित समय के लिए स्थगित की जाती है।
जिन अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र जारी किया गया है, वह कृपया स्थानीय समाचार पत्र एवं न्यूज़ चैनल का अनुसरण करें।
=========================
=========================

*उत्तरप्रदेश के पांच शहरों में लॉकडाउन का आदेश, इलाहाबाद हाईकोर्ट का फैसला*

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने उत्तर प्रदेश के पांच शहरों में लॉकडाउन लगाने का आदेश दिया है. लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज, वाराणसी और गोरखपुर में आज शाम से 26 अप्रैल तक लॉकडाउन लगाने का आदेश दिया गया है.*
**=================*====================*================

*कोरोना संक्रमण के रोकथाम को लेकर मास्क की अनिवार्यता को करें पूर्ण सख्ती से लागू :उपायुक्त *

बढ़ते कोरोना संक्रमण के रोकथाम और कोविड नियमों के शत प्रतिशत अनुपालन को लेकर उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी मंजूनाथ भजंत्री की अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिला, प्रखंड, पंचायत स्तर पर किए जा रहे कार्यो की समीक्षा बैठक का आयोजन गोपनीय कार्यालय कक्ष से किया गया। इस दौरान उपायुक्त ने जिले में कोविड नियमों के शत प्रतिशत अनुपालन को लेकर संबंधित अधिकारियों, पुलिस पदाधिकारियों एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी और अंचलाधिकारी को सख्त कदम उठाने का निर्देश दिया। साथ हीं मास्क अर्थदंड अभियान को वृहत स्तर पर चलाने के उद्देश्य से अधिकारियों के अलावा रोजगार सेवक, पंचायत सचिव, पुलिस अधिकारी और कर्मियों को भी लोगों को जागरूक करते हुए चालान काटने की अनुमति देने की बात कही।
बैठक के दौरान उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी मंजूनाथ भजंत्री ने देवघर कोविड केयर सेंटर की व्यवस्था, आईसीयू बेड, वेंटीलेटर, ऑक्सीजन बेड स्वास्थ्य सुविधा आदि की उपलब्धता को लेकर संबंधित अधिकारी को आवश्यक और उचित दिशा-निर्देश दिया। साथ ही कोविड संक्रमित व्यक्ति की सुविधा हेतु होम आइसोलेशन के अलावा होटल आइसोलेशन की सुविधा को जिले में शुरू करने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया। इसके अलावे जल्द से जल्द कोविड कंट्रोल रूम मैनजमेंट ऑफिसर, कांटेक्ट ट्रेसिंग नोडल अधिकारी, वैक्सीनशन नोडल अधिकारी को प्रतिनियुक्त करने का निर्देश दिया गया।
इसके अलावे समीक्षा के क्रम में उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को सख्त निर्देशित किया कि जिला, प्रखंड, पंचायत, थाना स्तर से मास्क अर्थदंड अभियान का संचालन वृहत स्तर पर करें, ताकि वर्तमान में लोग मास्क की जरूरत और अहमियत को समझ सके। इसके अलावे उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को अपने क्षेत्रों में सभी लोगों को सतर्क और जागरूक करते हुए शत प्रतिशत कोविड नियमों का अनुपालन कराना सुनिश्चित करें, ताकि संक्रमण के बढ़ते प्रभाव को कम किया जा सकें। साथ प्रखंड स्तर पर कोविड केयर सेंटर से जुड़े आवश्यक व्यवस्था को दुरुस्त करते हुए उपायुक्त कार्यालय को अवगत कराएं
इसके अलावे बैठक के क्रम में उपायुक्त-सह-जिला दण्डाधिकारी मंजूनाथ भजंत्री द्वारा संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि मास्क अर्थदण्ड अभियान के तहत मिलने वाले राशि का बीस रूपया स्वयं सहायता समूह की दीदियों को दिलाना सुनिश्चित करें, ताकि सभी प्रखण्डों की दीदियों को इससे जोड़ते हुए उनके आय स्त्रोत को बढ़ाया जा सके। साथ हीं मास्क को लेकर जुर्माने की राशि के साथ मास्क के प्रयोग को बढ़ावा देने के उद्देश्य से दीदियों द्वारा हस्तनिर्मित मास्क आवश्यकतानुसार उक्त व्यक्ति को देना सुनिश्चित करें। इसके अलावे शेष बची हुई राशि को कोविड संक्रमित व्यक्ति की सुविधा हेतु खर्च किया जाए।
इस दौरान उपरोक्त के अलावे नगर आयुक्त, प्रभारी सिविल सर्जन, जिला परिवहन पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी, देवघर, अनुमंडल पदाधिकारी, मधुपुर, आपदा प्रबंधन पदाधिकारी, गोपनीय प्रभारी, नजारत उप समाहर्ता, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, चिकित्सकों की टीम, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी देवघर, मधुपुर, सारठ, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी, सभी प्रखंडो के प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी और संबंधित विभाग के अधिकारी और कर्मी आदि उपस्थित थे।
==================
****==================**

*कोरोना टीकाकरण का तीसरा चरण एक मई से,18 साल से ज्यादा उम्र के सभी को लोगों को लगेगी वैक्सीन*

19 अप्रैल: कोरोना वायरस टीकाकण को लेकर केंद्र सरकार आज बड़ा ऐलान किया है। केंद्र की ओर से बताया गया है कि एक मई से कोरोना टीकाकरण का तीसरा चरण शुरू होगा। एक मई से 18 साल से ज्यादा उम्र के सभी लोग कोरोना वैक्सीन लगवा सकेंगे। सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई एक बैठक में यह फैसला लिया गया है।
भारत सरकार की ओर से जानकारी दी गई है कि एक मई से 18 वर्ष से अधिक आयु के सभी लोग टीका लगवाने के पात्र होंगे। इस चरण में वैक्सीन निर्माता भारत सरकार को जारी किए गए अपने मासिक सेंट्रल ड्रग्स प्रयोगशाला के 50 फीसदी की आपूर्ति करेंगे, बाकी 50 फीसदी की आपूर्ति राज्य सरकार बाजार से करेगी।
देश में 16 जनवरी को वैक्सीन दिए जाने का काम शुरू हुआ था। सबसे पहले स्वास्थ्यकर्मियों और फ्रंटलाइन वर्कर्स को टीका दिया गया। इसके बाद 60 साल से ज्यादा उम्र के बुजुर्गों को टीका लगाया गया। मौजूदा समय में देश में 45 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को टीका दिया जा रहा है। कोरोना के मामलों के बढ़ने के बाद लगातार यह मांग की जा रही थी कि उम्र की सीमा हटाकर सभी को कोरोना की वैक्सीन दी जाए।