झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

चौबीस घंटों में मिले 3,992 संक्रमित, 50 लोगों की गई जान,राज्य में लगभग 29 हजार एक्टिव मरीज

चौबीस घंटों में मिले 3,992 संक्रमित, 50 लोगों की गई जान,राज्य में लगभग 29 हजार एक्टिव मरीज

झारखंड राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. इस कड़ी में रविवार को मिले मरीजों की संख्या 3993 है, इसके साथ ही मरीजों की कुल संख्या 1,62,945 हो गई है. इनमें से रांची जिले में ही 1073 मरीजों की पुष्टि हुई है.
रांची: झारखंड में कोरोना के मरीजों की तादाद दिन प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है. रविवार को भी राज्य में कोरोना के 3993 मरीज पाए गए जिसमें सिर्फ रांची जिले में 1073 मरीजों की पुष्टि हुई है. जिले के अलावा जमशेदपुर में संक्रमित मरीजों की संख्या 673 है, कोडरमा में मरीजों की संख्या 287 पाई गई है तो वहीं बोकारो में मरीजों की संख्या 113 है. चतरा और देवघर में 141 मरीज, धनबाद में 174 मरीज, सरायकेला खरसावां में 135 मरीज, साहिबगंज में 145 मरीज, चाईबासा में 116 मरीज, खूंटी में 113 मरीजों के साथ-साथ राज्य के सभी जिलों में संक्रमित मरीजों की संख्या अत्यधिक देखी गई है.
राज्य में मरने वाले मरीजों की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है. जमशेदपुर में 17 लोगों ने कोरोना की वजह से रविवार को अपनी जान गवाई तो वहीं रांची में 11 लोगों को कोरोना ने लोगों को मौत के आगोश में ले लिया है.
अब तक पूरे राज्य में कोरोना की वजह से कुल 1,456 लोगों ने अपनी जान गंवा दी है जो कि बतलाता है कि कोरोना वायरस का नया रूप दिन प्रतिदिन खतरनाक और भयावह होता जा रहा है. प्रतिदिन मरीजों की बढ़ रही संख्या की वजह से राज्य में एक्टिव मरीजों के आंकड़े को देखें तो फिलहाल पूरे झारखंड में 29,611 एक्टिव मरीज हैं जो कि राज्य के विभिन्न कोविड अस्पतालों में इलाजरत हैं. वहीं कुछ लोग होम आइसोलेशन में भी स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं.
राजधानी रांची की स्थिति काफी खराब हो गई है. सिर्फ आम लोग ही नहीं बल्कि बेहद खास लोग भी संक्रमित होते नजर आ रहे हैं. एक तरफ जहां सिविल सर्जन कोरोना की वजह से अस्पताल में भर्ती हैं. वहीं, दूसरी ओर राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू होमआइसोलेशन में इलाजरत है.
आकड़े को देखें तो जिस दर से मरीजों की रफ्तार बढ़ रही है, उस दर से ठीक होने वाले मरीजों की रफ्तार काफी कम है वर्तमान में झारखंड का रिकवरी रेट 81.91% है जो कि राष्ट्र औसत से काफी कम है. अब देखने वाली बात होगी कि कोरोना वायरस का कोहराम कब तक कम होता है और राज्यवासी कब राहत की सांस ले पाते हैं.
झारखंड में रविवार को 41,218 लोगों को वैक्सीन दी गई. अब तक राज्य में 27,75,435 लोगों का वैक्सीनेशन हो चुका है, जिसमें 24,27,170 लोग पहला डोज ले चुके हैं जबकि 3,48,365 लोगों को दूसरा डोज मिल चुका है*

*कोरोना इफेक्टः रिम्स ओपीडी अगले आदेश तक बंद, सिर्फ इमरजेंसी में होगा मरीजों का इलाज*

रांची रिम्स में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए अस्पताल प्रबंधन ने ओपीडी सेवा बंद रखने का फैसला लिया है. रिम्स अधीक्षक ने यह आदेश जारी किया है. सिर्फ इमरजेंसी मरीजों के लिए सेंट्रल इमरजेंसी में चिकित्सा सुदृढ़ की जाएगी.
रांची: कोरोना के संक्रमण की तादाद को बढ़ता देख रिम्स प्रबंधन ने यह निर्णय लिया है कि सोमवार से ओपीडी सेवा बंद रहेगी सिर्फ इमरजेंसी में मरीजों का इलाज हो पाएगा. रिम्स अधीक्षक विवेक कश्यप ने पत्र के माध्यम से यह आदेश जारी किया है कि ओपीडी में मरीजों को देखने के दौरान शारीरिक दूरी का पालन नहीं हो पाता है जिस वजह से संक्रमण के बढ़ने के आसार अधिक होते हैं.
सुरक्षा के मद्देनजर फिलहाल ओपीडी सेवा बंद कर दी गई है और उसके स्थान पर मात्र इमरजेंसी मरीजों के लिए सेंट्रल इमरजेंसी में चिकित्सा सुदृढ़ की जाएगी. वहीं, जो चिकित्सक ओपीडी कार्य में लगे हुए थे वैसे चिकित्सकों और कर्मियों को फिलहाल कोविड के उपचार में नियुक्त किया जाएगा ताकि मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए डॉक्टरों की कमी को दूर किया जा सके.
रांची: कोरोना के संक्रमण की तादाद को बढ़ता देख रिम्स प्रबंधन ने यह निर्णय लिया है कि सोमवार से ओपीडी सेवा बंद रहेगी सिर्फ इमरजेंसी में मरीजों का इलाज हो पाएगा. रिम्स अधीक्षक विवेक कश्यप ने पत्र के माध्यम से यह आदेश जारी किया है कि ओपीडी में मरीजों को देखने के दौरान शारीरिक दूरी का पालन नहीं हो पाता है जिस वजह से संक्रमण के बढ़ने के आसार अधिक होते हैं.
सुरक्षा के मद्देनजर फिलहाल ओपीडी सेवा बंद कर दी गई है और उसके स्थान पर मात्र इमरजेंसी मरीजों के लिए सेंट्रल इमरजेंसी में चिकित्सा सुदृढ़ की जाएगी. वहीं, जो चिकित्सक ओपीडी कार्य में लगे हुए थे वैसे चिकित्सकों और कर्मियों को फिलहाल कोविड के उपचार में नियुक्त किया जाएगा ताकि मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए डॉक्टरों की कमी को दूर किया जा सके. रिम्स प्रबंधन की ओर से यह भी जानकारी दी गई है कि मरीजों को चिकित्सा परामर्श लेने के लिए ओपीडी सेवा का संचालन बेहतर ढंग से किया जाएगा ताकि बिना अस्पताल आए ही मरीज चिकित्सा परामर्श ले सकें.*

*कोरोना महामारी के बीच रांची में मनाया जा रहा चैती छठ, सोशल डिस्टेंसिंग के साथ डूबते सूर्य को दिया गया अर्घ्य

कोरोना महामारी के बीच रांची में लोक आस्था का महापर्व चैती छठ मनाया जा रहा है. श्रद्धालुओं ने डूबते हुए सूर्य को अर्घ्य अर्पित किया. इसके साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग के साथ विशेष पूजा अर्चना की गई.
रांची: कोरोना महामारी के साए के बीच लोक आस्था का महापर्व चैती छठ के तीसरे दिन डूबते हुए सूर्य को लोगों ने अर्घ्य अर्पित किया. श्रद्धालुओं ने सोशल डिस्टेंसिंग के साथ भगवान भुवन भास्कर की विशेष पूजा अर्चना की.
कोरोना महामारी के कारण कई पर्व त्योहार लोगों ने ठीक से नहीं मनाया. कहीं भी सामूहिक उत्सव का आयोजन नहीं हो रहा है. इसी बीच चार दिवसीय चैती छठ महापर्व भी मनाया जा रहा है. रविवार को डूबते हुए सूर्य को श्रद्धालुओं ने अर्घ्य अर्पित किया गया और भगवान भुवन भास्कर की विशेष पूजा अर्चना की गई. सोमवार को उगते हुए सूरज को अर्घ्य अर्पित किया जाएगा और चैती छठ महापर्व का विधिवत समापन होगा
कोरोना महामारी को देखते हुए लोग अपने-अपने घरों में कृत्रिम जलाशयों में ही अर्घ्य देते नजर आए. राजधानी रांची के धुर्वा स्थित डैम छठ घाट पर भी कुछ व्रती पहुंचे और भगवान भुवन भास्कर की पूजा अर्चना कर अर्घ्य अर्पण किया. लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखते हुए छठ घाटों पर भगवान भुवन भास्कर की पूजा अर्चना की
भगवान भुवन भास्कर से व्रतियों ने कोरोना वायरस से निजात दिलाने की मनोकामना की है. इसके साथ ही समाज जन जीवन, पशु पक्षी सभी खुशहाल रहे. इस की मन्नत मांगी गई है.*

*दिल्ली में आज रात दस बजे से एक सप्ताह के लिए संपूर्ण लाकडाउन*

*मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज रात 10:00 बजे से सोमवार तक लॉक डाउन का किया अपील दिल्ली में आज से एक सप्ताह का लॉकडाउन आज रात 10:00 बजे से सोमवार तक लगेगा लॉकडाउन छोटी सी लॉकडाउन के लिए दिल्ली छोड़कर बाहर नहीं जाए मुख्यमंत्री ने यह अपील की। मुख्यमंत्री ने कहा कि लॉकडाउन करने से स्वास्थ्य व्यवस्था को सीमांकन किया जा सकता है और उसे पकड़ में लाया जा सकता है छह दिन के लॉकडाउन में दिल्ली सरकार आज दिन तक इस बार दिल्ली में केंद्र सरकार की मदद से बेड दवाई सारी चीजों की व्यवस्था करेंगे*