झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

हटिया स्टेशन मार्ग का रिजेक्ट भाड़ा मामले पर प्रेम मित्तल का बयान निराधार है

रांची:आज झारखंड प्रदेश डीजल ऑटो चालक महासंघ के संस्थापक दिनेश सोनी ने प्रेस बयान जारी कर बताया है कि हटिया स्टेशन मार्ग का रिजेक्ट भाड़ा मामले पर प्रेम मित्तल का बयान निराधार है भविष्य में प्रशासनिक पदाधिकारी या यात्री संघ कभी ऑटो का भाड़ा निर्धारित नहीं किया है अगर किया है तो आज महासंघ के संस्थापक दिनेश सोनी को एक भी भाड़ा लिस्ट प्रशासनिक लेटर पैड में है तो हम मान जाएंगे यात्री संघ के अध्यक्ष प्रेम मित्तल यात्री संघ के नाम पर अपना रोटी सेक रहे हैं महासंघ के संस्थापक दिनेश सोनी ने हटिया स्टेशन मार्ग अध्यक्ष महेश सिंह एक बुजुर्ग चालक और फराया लाल से लालपुर कोकर बूटी मार्ग का भाड़ा निर्धारित करने के लिए आरटीए सचिव एवं यात्री संघ के अध्यक्ष के साथ बैठक कर यात्री भाड़ा निर्धारित करना था परंतु आरटीए सचिव एवं यात्री संघ के अध्यक्ष के पास समय भी नहीं है और जबरन किसी को दबाकर भाड़ा निर्धारित नहीं किया जा सकता है नहीं बात बनने पर हटिया स्टेशन के अध्यक्ष महेश सिंह ने अपने अध्यक्षता में बैठक कर सबका सहमति से रिजर्व भाड़ा हटिया स्टेशन से तय किया गया है और अगर परिवहन विभाग को किसी भी रूट का भाड़ा निर्धारित करना हो तो सबसे पहले परिवहन विभाग को यह मालूम होना चाहिए पूरे रांची शहर में कितना रूट है जबकि यात्री संघ के अध्यक्ष प्रेम मित्तल को भी मालूम नहीं है और कह रहे हैं कि सभी रूट का भाड़ा निर्धारित कर दिया गया है फिर आज पूरे रांची शहर में यात्री किराया चार्ट यात्री संघ द्वारा क्यों नहीं लगवाया गया यह सवाल महासंघ के संस्थापक दिनेश सोनी आरटीए सचिव एवं यात्री संघ के अध्यक्ष को एक लिखित आवेदन देकर उनसे सवाल किया जाएगा और खास करके महासंघ के संस्थापक दिनेश सोनी ने यात्री संघ के अध्यक्ष प्रेम मित्तल और आरटीए सचिव निरंजन कुमार को रांची में चल रहे सरकारी सिटी राइड बस पर भी मनमानी भाड़ा लिया जा रहा है फराया लाल से राजेंद्र चौक तक का 10 रुपया भाड़ा लिया जा रहा है जबकि कोविड 19 महामारी बीमारी से पहले पांच रुपया लिया जाता था और अब दस रुपया क्या उसमें यात्री नहीं बैठते हैं जिसकी सूचना हमने यात्री संघ को भी दी है पहले इन सब पर लगाम लगाया जाय तब जाकर ऑटो चालकों की बात करें