झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

हरिजन जाति के क़ानून का दुरूपयोग कर उत्पीड़न करने का प्रयास

सरायकेला खरसावां जिला गम्हरिया बलरामपुर में घर पर जबरन कब्जा के लिए हरिजन जाति का लाभ लेने का मामला प्रकाश में आया है जानकारी के अनुसार बलरामपुर में वन विभाग कि भूमि पर लोग जमीन कब्जा कर अपना घर बना कर रह रहे हैँ उसी मद्दे नजर श्याम सुंदर यादव भी उक्त जगह पर एक घर बनाकर किसी को रहने के लिए दिए हुए थे लेकिन बलरामपुर की ही रहने वाली पड़ोसी ललिता राम के द्वारा श्याम सुंदर यादव के घर को कब्जा करने के नियत से उसके घर मे समान जबरन रखने का काम कर रहे थे जिसकी सूचना मिलने पर श्याम सुंदर के घर बाले उनको मना करने आये तो उनके बेटे को पत्थर से मारकर घायल कर दिया और उल्टे ही अपने थाना जाकर अपनी जाती का लाभ लेते हुए श्याम सुंदर उनके दोनो बेटे सत्यम और शिवम समेत उनकी पत्नी पर छेड़ छाड़ चोरी डकैती का मामला गम्हरिया कांड संख्या 45/23 किसी नेता के सह से लगवा दिया जबकि घटना के दिन 23 मई 2023 को श्याम सुंदर यादव टाटा लोंग प्रॉडकट गम्हरिया में कार्यरत थे घर कब्जा की बात सुनकर उनके बेटे द्वारा वहां पहुंचने के बाद ही ललिता राम और उनके पति सिद्धनाथ राम के द्वारा उनके बेटे को पत्थर से मारकर घायल कर दिया उसका भी विडियो कैमरे में कैद है गंभीर चोट को देखते हुए उनका इलाज एम जी एम जमशेदपूर में कराया गया और श्याम सुंदर यादव के पूरे परिवार को कानूनी तौर में फंसाने के लिए ललिता राम के पति श्रीनाथ राम ने ललिता का ब्लाउज फाड़कर फ़साना चाहा उस फसाने का भी प्रक्रिया विडियो कैमरे में कैद है घर कब्जा करने कि नियत से ऐसा घटिया सोच जो हरिजन जाति का एक्ट का लाभ लेने के मकसद से झूठा मामला बनाया गया है जिसकी स्वच्छ जाँच कि जानी चाहिए और झूठा मामला साबित होने पर झूठा मुकदमा दायर करने वालों पर अविलंब कठोर कार्रवाई करने की थाना की जिम्मेदारी है,और निर्दोष को मुकदमा से मुक्त किया जाना चाहिए। श्याम सुंदर के बेटे सत्यम का यह भी कहना है कि हमलोग के द्वारा बनाये घर के बगल में ही ललिता राम का भी घर हैं मेरे घर मे जो व्यक्ति रहता था अब वहां झगड़ा झंझट के चलते नहीं रहता है उन्होंने घर पर अपना ताला लगा रखा है मगर ललिता राम के द्वारा उस घर के दिवाल को भी तोड़ा जा रहा है जो बिल्कुल गलत बात है,उनका यह भी कहना है कि जहां वह रहते हैं वहां से चार चक्का माल वाहक टेम्पो वाहन ले जाने का वह एक ही रास्ता है जो ललिता राम के घर के बगल से होकर जाता है उनके गाडी में ड्राइवर के सिवा दो कुली रह्ते हैं जो कि लोडिंग अन लोडिंग का काम करते हैँ लेकिन ललिता राम ने उन लोगों पर भी लांछना लगा कर गुंडा बताते हैँ इन लोगों को बिना मतलब परेशान करते हैँ यदि निष्पक्ष जाँच पुलिस द्वारा कि जाएगी तो यह स्पष्ट हो जायेगा हरिजन जाति का एक्ट जायज के लिए बना है,ना कि किसी को उत्पीड़न करने के लिए जो कि ललिता राम के द्वारा किया जा रहा है, इसकी निष्पक्ष जांच की जाय , ललिता राम और उनके पति श्रीनाथ के द्वारा उत्पीड़न का मामला विडियो में कैद है