झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

होली में शहर के कलाकारों ने बच्चों के साथ जमकर उड़ाये रंग और गुलाल एम.एम रिकॉर्डिंग स्टूडियो में कलाकारों ने मिलकर गाया फगुआ

होली में शहर के कलाकारों ने बच्चों के साथ जमकर उड़ाये रंग और गुलाल एम.एम रिकॉर्डिंग स्टूडियो में कलाकारों ने मिलकर गाया फगुआ

जमशेदपुर : होली महोत्सव शहर में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया| आम से लेकर खास सभी होली के रंग में रंगा दिखा| दूसरी ओर शहर के कलाकारों ने भी होली के रंग को होलियाना करते दिखाई दिए| शहर के एम.एम रिकॉर्डिंग स्टूडियो में झारखंड बिहार के चर्चित गायक अजीत अमन ने साथी कलाकारों और बच्चों के संग होली मनाई| इस अवसर पर सभी कलाकारों ने एक दूसरे को अबीर, गुलाल लगाकर खुशियाँ बांटी| इसके बाद कलाकारों ने एक से बढ़कर एक होली गीत गाकर वातावरण होलियाना कर दिया| इसके बाद बच्चों को गुलाल लगाकर स्वीट्स भेंट की| इस अवसर पर एमए. एम स्टूडियो के संचालक मनोज यादव और स्नोज यादव भी उपस्थित थे| दोनों ने सभी कलाकारों को अबीर गुलाल लगाकर होली मनाई| उन्होंने बताया की उनका स्टूडियो सभी कलाकारों का सम्मान करती है| आर्थिक रूप से कमजोर कलाकारों को सहयोग किया जाता है| गायक अजीत अमन ने बताया की स्टूडियो में बच्चों व कलाकारों के साथ होली खेलना काफी अच्छा लगा| अगले साल भी होली उत्सव यह क्रम जारी रहेगा|
इस अवसर पर गायक अजीत अमन, एम एम रिकॉर्डिंग स्टूडियो के चेयरमैन मनोज यादव, मनोज पांडे, स्नोज यादव, अमित सिन्हा,राज नंदनी, सत्यम आदि उपस्थित थे|