झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

हनुमत सेवा दल के द्वारा नवदिवसीय श्री श्री 1008 श्री लक्ष्मी नारायण यज्ञ का छठा दिवस यज्ञ के आचार्य श्री कन्हैया झा ने यज्ञ के मुख्य यजमानों को बेदी पूजन, मंडप पूजन के बाद लक्ष्मी नारायण भगवान का पूजन कराया 

जमशेदपुर- आज  हनुमत सेवा दल के द्वारा नवदिवसीय श्री श्री 1008 श्री लक्ष्मी नारायण यज्ञ का छठा दिवस यज्ञ के आचार्य श्री कन्हैया झा ने यज्ञ के मुख्य यजमानों को बेदी पूजन, मंडप पूजन के बाद लक्ष्मी नारायण भगवान का पूजन कराया  यजमानों ने सभी विद्वानों को ब्राह्मण पूजन किया। पूजनोपरांत सामूहिक रूप से हवन कराया। मां लक्ष्मी को 1008 जावा पुष्प से सहस्रार्चन किया गया। सायं 4:00 बजे वृंदावन से पधारे श्री योगेश प्रभाकर जी व्यास पीठ पर विराजमान हुए  व्यास पीठ का पूजन ए, के, गिरी ,रामाशंकर सिंह, एवं प्रभाकर जी ने किया ।पूजन के बाद व्यास पीठ ने आज के कथा भगवान श्री कृष्ण के बाल लीला का वर्णन करते हुए कहा कि गोपाल नटखट है ,कृपालु होते हुए भी बालकों के सामान लीला किया ।भगवान इंद्र के अभिमान तोड़ने के लिए श्री बालकृष्ण ने अपने उंगली से गोवर्धन उठाकर भक्त की रक्षा एवं इंद्र का अभिमान तोड़ा । श्री व्यास जी ने कहा कि रावण कौरव ,और कंस ने अभिमान का त्याग नहीं किया इसका दुष्परिणाम उन्हें प्राप्त हुआ। मानव मात्र को अभिमान का त्याग कर रामकृष्ण के आचरण को अपनाकर मानव जीवन को सुखमय बनाने का आवाहन किया । कथा के बाद छप्पन भोग का प्रसाद लगाया गया। छप्पन भोग एवं प्रसाद ए के गिरी, राजवीर चौधरी एवं प्रभाकर  के द्वारा भोग लगाया गया। आरती के बाद समस्त भक्तों के बीच 56 भोग एवं प्रसाद का वितरण किया गया। कथा में मुख्य रूप से विवेक सिंह, अमर सिंह, सुधीर झा, बिपिन झा, नीरज झा, मृत्युंजय श्रीवास्तव , चंदन झा, विकास झा, प्रकाश झा , जितेंद्र तिवारी आदि बड़ी संख्या में भक्त लोग उपस्थित थे।