झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

हनुमत सेवा दल के द्वारा आयोजित श्री श्री 1008 श्री लक्ष्मी नारायण यज्ञ एवं श्रीमद् भागवत कथा पंचम दिवस को प्रातः 4:00 बजे से ही मातृ शक्तियों के द्वारा यज्ञ भगवान का परिक्रमा प्रारंभ हो गया

जमशेदपुर- आज  हनुमत सेवा दल के द्वारा आयोजित श्री श्री 1008 श्री लक्ष्मी नारायण यज्ञ एवं श्रीमद् भागवत कथा पंचम दिवस को प्रातः 4:00 बजे से ही मातृ शक्तियों के द्वारा यज्ञ भगवान का परिक्रमा प्रारंभ हो गया मातृ शक्ति एवं भक्त वृंद यज्ञ भगवान का परिक्रमा कर एक इलायची दाना, अंगूर, संतरा, काजू, किशमिश ,छुहारा ,सिक्का लेकर एक-एक परिक्रमा कर एक-एक दाना डालते हुए ओम नमो भगवते वासुदेवाय का जयकारा लगाते हुए परिक्रमा किया। वाराणसी से पधारे आचार्य श्री राजेश दुबे ने आज के यजमान श्री तरुण चौधरी चिंतना देवी एवं राम शंकर झा सपत्नीक को यज्ञ में आवाहित देवी देवताओं का पूजन कराकर यज्ञ मंडप का पूजन कराकर सामूहिक रूप से हवन कराया ।हवन के उपरांत 108 व्रतियों से भगवान लक्ष्मी नारायण का आरती किया गया। शाम 4:00 बजे श्री वृंदावन से पधारे अंतरराष्ट्रीय कथावाचक श्री योगेश प्रभाकर जी महाराज व्यास पीठ पर विराजमान हुए पंडित विपिन कुमार झा रीता देवी, रमाशंकर झा सोनी देवी, तरुण चौधरी सपत्नीक ने व्यासपीठ का पूजन कर लड्डू गोपाल को माला पहनाकर स्वागत व्यास जी को अंग वस्त्र देकर माल्या अर्पण कर पूजा किया ।आज प्रवचन पंडाल को केला पेड़ एवं बैलून से सजाया गया । श्री योगेश प्रभाकर जी महाराज ने गजेंद्र मोक्ष की कथा में गज और ग्राह का कथा कर राम जन्मोत्सव के कथा के साथ पुष्प वाटिका का वर्णन किया श्री कृष्ण जन्मोत्सव का कथा के माध्यम से श्री कृष्ण का अवतरण कराया। नंद के आनंद भयो जय कन्हैया लाल की जयकारा से समस्त पंडाल गूंज उठा यशोदा माता को हुयो लाल बधाई सारा भक्ता ने के भजन के साथ उपस्थित जन मानसो के बीच बधाइयां बांटा गया । कथा के बाद भागवत भगवान की सामूहिक आरती किया गया। कथा के अंत में समस्त भक्तों के बीच  मोती देवी एवं सियाराम शर्मा के द्वारा प्रसाद वितरण किया गया कथा में मुख्य रूप से  राम सागर मिश्रा,  रामा शंकर सिंह , ललन शर्मा ,आचार्य सुधीर कुमार झा  नीरज झा, राम नारायण पोद्दार,  रंजू कुमारी, दीप्ती श्री , आशीष मिश्रा सभी भक्तों के साथ उपस्थित थे।