झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

हनुमत सेवा दल के द्वारा आयोजित श्री श्री 1008 श्री लक्ष्मी नारायण यज्ञ एवं श्रीमद् भागवत कथा का अष्टम दिवस आचार्यों ने आज के यजमान राम सहाय मौर्य , कीर्ति नारायण ठाकुर ,विजय गुप्ता को गणपति अंबिका का पूजन कराकर यज्ञ मंडप में आवाहित समस्त देवी देवता का पूजन कर मंडप पूजन एवं दिगरक्षणम कराया

जमशेदपुर- आज  हनुमत सेवा दल के द्वारा आयोजित श्री श्री 1008 श्री लक्ष्मी नारायण यज्ञ एवं श्रीमद् भागवत कथा का अष्टम दिवस आचार्यों ने आज के यजमान राम सहाय मौर्य , कीर्ति नारायण ठाकुर ,विजय गुप्ता को गणपति अंबिका का पूजन कराकर यज्ञ मंडप में आवाहित समस्त देवी देवता का पूजन कर मंडप पूजन एवं दिगरक्षणम कराया। यजमानों ने आचार्य का पूजन किया ।आचार्य ने लक्ष्मी नारायण का पूजन सामूहिक रूप से कराया ।सामूहिक रूप से आचार्य ने समस्त यजमानों को हवन कराया, हवन के उपरांत सामूहिक आरती किया गया। सायं 3:00 बजे आज व्यास पीठ से यजमान सुधीर झा ,देवनारायण पोद्दार विकास झा ने सामूहिक रूप से व्यास पीठ का पूजन किया। वृंदावन से पधारे श्री योगेश प्रभाकर जी महाराज ने आज के कथा में सुदामा चरित्र का अदभुत वर्णन किया ।महाराज श्री ने कहा की श्री कृष्ण सुदामा की मित्रता को मानव मात्र को अपने जीवन में अपने से मानव अपने जीवन को आनंद में बना सकते हैं। सुदामा के समर्पण भक्ति से भगवान श्री कृष्ण सुदामा जी को धन-धान्य से परिपूर्ण कर मित्र धर्म का पालन किया ।कथा के माध्यम से महाराज श्री ने परीक्षित को मोक्ष एवं श्री कृष्ण को श्री लोक गमन की कथा कही। उपस्थित भक्तों ने पुष्प पंखुड़ियां से होली खेला। आज बिरज में होली रे रसिया….. तुम भी झोली भर लो भक्तों रंग और गुलाल से होली खेलेंगे हम सब गिरधर गोपाल से का होली गायन कर भक्तों ने नृत्य का आनंद लिया। कथा के बाद भागवत जी की सामूहिक रूप से आरती की गई। आरती के बाद शशि गुप्ता, राजू शुक्ला, पप्पु वाजपेयी और भोला चौधरी के द्वारा प्रसाद वितरण किया गया। कल दिनांक 19.03.24 को लक्ष्मीनारायण यज्ञ का पूर्णाहुति कन्या पूजन एवं विशाल भंडारा एवम शोभा यात्रा के साथ लक्ष्मीनारायण का विसर्जन की जाएगी।कथा में मुख्य रूप से बिपिन कुमार झा, नीरज झा, धीरज झा, रामा शंकर सिंह, राम शंकर झा, तरुण चौधरी, केदार गोस्वामी, नीरज सिंह, चंदन झा, ललन शर्मा, राम सागर मिश्रा, मंजू झा, रेनू झा, रीता झा, अमर सिंह आदि भक्त बड़ी संख्या में भक्त उपस्थित थे।