झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

हनुमत सेवा दल के द्वारा आयोजित नवदिवसीय श्री श्री 1008 श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ का अंतिम दिन प्रात 6:00 बजे से यज्ञ के आचार्य  कन्हैया झा ने आज के यजमान डॉक्टर विनोद कुमार अग्रवाल , देवनारायण पोद्दार एवं केदार गोस्वामी सपत्नीक गणपति अंबिका पूजन ,वरुण पूजन , षोडशमात्रिका का पूजन , घृत मात्रिका का पूजन क्षेत्रपाल पूजन ,चतुशखष्टि पूजन के बाद सर्वतो भद्र मंडल सहित लक्ष्मी नारायण का पूजन सामूहिक रूप से किया

जमशेदपुर- आज  हनुमत सेवा दल के द्वारा आयोजित नवदिवसीय श्री श्री 1008 श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ का अंतिम दिन प्रात 6:00 बजे से यज्ञ के आचार्य  कन्हैया झा ने आज के यजमान डॉक्टर विनोद कुमार अग्रवाल , देवनारायण पोद्दार एवं केदार गोस्वामी सपत्नीक गणपति अंबिका पूजन ,वरुण पूजन , षोडशमात्रिका का पूजन , घृत मात्रिका का पूजन क्षेत्रपाल पूजन ,चतुशखष्टि पूजन के बाद सर्वतो भद्र मंडल सहित लक्ष्मी नारायण का पूजन सामूहिक रूप से किया यजमानों ने समस्त आचार्य का पूजन किया पूजन के बाद सामूहिक हवन किया गया । तत्पश्चात 108 कुमारी कन्याओं का पूजन कर यज्ञ की पूर्णाहुति डाली गई 10 दिगपाल नवग्रह वास्तु एवं क्षेत्र पाल के बलि के बाद पूर्ण पात्र दान किया गया। इसके बाद सामूहिक आरती किया गया आरती उपरांत हजारों भक्तों ने भोग ग्रहण किया। सायं 4:00 बजे विशाल शोभायात्रा निकाला गया शोभायात्रा में 407 को पुष्प से सुसज्जित कर लक्ष्मी नारायण के प्रतिमा को रखा गया ।आगे आगे कैसियो डंका के साथ डीजे चल रहा था पीछे-पीछे मातृ शक्ति कलश लेकर चल रही थी। भक्त वृंद हाथों में ध्वजा लिए जय श्री राम ,हर हर महादेव ,ओम नमो भगवते वासुदेवाय, का जयकारा लगाते हुए चल रहे थे शोभायात्रा स्वर्णरेखा नदी तट पर लक्ष्मी नारायण भगवान का विसर्जन कर यज्ञ मंडप लौटे, यज्ञ मंडप पर भक्तों के बीच प्रसाद वितरण किया गया । शोभायात्रा के समय यज्ञ के संयोजक पंडित विपिन कुमार झा अध्यक्ष ए के गिरि , सचिव रमा शंकर सिंह, उप सचिव राम शंकर झा कोषाध्यक्ष तरुण चौधरी ,नीरज कुमार झा सुधीर झा मृत्युंजय श्रीवास्तव विक्की श्रीवास्तव निक्की श्रीवास्तव अमित गिरी सुमित गिरी विकास कुमार झा प्रकाश कुमार झा, अमर कुमार सिंह, ललन शर्मा एवं अन्य गणमान्य धर्म अनुरागी बंधु एवं मातृ शक्ति उपस्थित थे