झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

हल्दीपोखर में स्वेच्छिक रक्तदान शिविर आयोजित कुल 107 लोगों ने स्वेच्छा से रक्तदान किया

हल्दीपोखर में स्वेच्छिक रक्तदान शिविर आयोजित
कुल 107 लोगों ने स्वेच्छा से रक्तदान किया

जमशेदपुर – आज हल्दीपोखर पंचायत भवन में सुबह 10 बजे से बालासोर ट्रेन दुर्घटना में घायलों को समर्पित एक दिवसीय रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें इस प्रचंड गर्मी में भी रक्तदाताओं को प्रोत्साहित करने के लिए पूर्व विधायक कुणाल षाडंगी,समाजसेवी सह साहित्यकार सुनील कुमार दे,शिक्षाविद सह समाजसेवी शंकर चंद्र गोप,समाज सेवी बिनोद ज्योतिषी,शिक्षक आनंद साहू,माताजी आश्रम के अध्यक्ष कृष्ण पद मंडल,माताजी आश्रम के सचिव राजकुमार साहू,समाजसेवी सुजय नंदी,समाजसेवी दुलाल मुखर्जी,समाज सेवी राजू कुंडु ,पूर्व विधायक मेनका सरदार,समाजसेवी गणेश सरदार,समाजसेवी मनोज कुमार सरदार,सांसद प्रतिनिधि उपेन्द्रनाथ सरदार आदि कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।रक्तदान शिविर का आयोजक हल्दीपोखर के मुखिया देवी कुमारी भूमिज और संजोयक जिला परिषद सूरज मंडल है।रक्तदान शिविर का आयोजन ब्लड बैंक जमशेदपुर और प्रतीक संघर्ष फाउंडेशन जमशेदपुर के सहयोग से किया गया।इस चिलचिलाती धूप में जो लोग रक्तदान किया उसके लिए सभी अतिथियों ने रक्तदाताओं को धन्यवाद दिया।