झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

ग्यारहवीं नेशनल जूनियर वीमेंस हॉकी चैंपियनशिप का फाइनल आज, झारखंड और हरियाणा होंगे आमने-सामने

ग्यारहवीं नेशनल जूनियर वीमेंस हॉकी चैंपियनशिप का फाइनल आज, झारखंड और हरियाणा होंगे आमने-सामने

ग्यारहवीं राष्ट्रीय जूनियर महिला हॉकी चैंपियनशिप का आज फाइनल मुकाबला है. जहां झारखंड और हरियाणा की टीम आमने-सामने होंगी. फाइनल की जंग को लेकर लोगों में उत्साह है.
सिमडेगा: ग्यारहवीं राष्ट्रीय जूनियर महिला हॉकी चैंपियनशिप का आज फाइनल मैच खेला जाएगा. फाइनल में झारखंड का मुकाबला हरियाणा से होगा. मैच दोपहर 3 बजे से खेला जाएगा. चैंपियन बनने के लिए दोनों ही टीम पूरे दमखम से मैदान में उतरेंगी. वहीं फाइनल मैच को लेकर खेल प्रेमियों में भी काफी रोमांच है.
बता दें कि गुरुवार को चैंपियनशिप के सेमीफाइनल मैच खेले गये. सेमीफाइनल के पहले मुकाबले में हरियाणा और चंडीगढ़ की टीम मैदान में उतरी. जिसमें हरियाणा ने 3-2 से चंडीगढ़ को पराजित किया. वहीं, दूसरे मुकाबले में झारखंड की टीम ने महाराष्ट्र को 3-1 से पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया.
सेमीफाइनल के दूसरे मुकाबले में झारखंड के साथ हो रहे मैच को देखने के लिए दर्शकों की काफी भीड़ पहुंची थी. इस दौरान झारखंड-महाराष्ट्र के बीच काफी रोमांचक मुकाबला रहा. शुरू से ही झारखंड की टीम ने महाराष्ट्र पर अपना दबाव बनाए रखा. झारखंड के खिलाड़ियों के बेहतर सामंजस्य ने इन्हें जीत दिलाई. मैच के दौरान दर्शक नारे लगाकर झारखंड के खिलाड़ियों की हौसला अफजाई करते रहे.
झारखंड टीम के फाइनल में पहुंचने पर झारखंड की यूथ आइकॉन अंतरराष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी असुंता लकड़ा कहती हैं कि झारखंड की टीम ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया है. फाइनल मैच हरियाणा और झारखंड दोनों बराबर की टीमों के बीच होगा, जो काफी दिलचस्प होगा.
वहीं, कोच प्रतिमा बरवा कहती हैं कि सेमीफाइनल मैच में झारखंड की खिलाड़ियों ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया है. फाइनल के लिए भी काफी प्रैक्टिस कर रही हैं. बीते सब जूनियर नेशनल हॉकी चैंपियनशिप में जिस गलती के कारण गोल्ड मेडल झारखंड टीम से छूट गई थी. वह गलती जूनियर चैंपियनशिप के फाइनल में नहीं की जाएगी. निश्चित तौर पर इस बार गोल्ड मेडल झारखंड टीम ही लेगी.