झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

गुरुनानक स्कूल में एनसीसी यूनिट शुरू राज्य एवं राष्ट्रीय फलक पर साबित करने का मौका : ब्रिगेडियर

गुरुनानक स्कूल में एनसीसी यूनिट शुरू राज्य एवं राष्ट्रीय फलक पर साबित करने का मौका : ब्रिगेडियर
जमशेदपुर। अपने स्थापना काल के 85 साल पूरे कर रहे गुरु नानक उच्च विद्यालय साकची में एनसीसी यूनिट शुरू हो गई और इसका विधिवत उदघाटन ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर विजय शंकर यादव एवं कमांडिंग ऑफिसर कर्नल संजय सांडिल स्कूल मैनेजमेंट कमेटी एवं गुरुद्वारा कमेटी के प्रधान सरदार निशान सिंह ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया।
इस मौके पर ब्रिगेडियर ने कहा कि एनसीसी के अनेक फायदे हैं जो दिखाई नहीं देते परंतु अनुशासन काम करने का जज्बा देशभक्ति जैसे गुण व्यवहार में शामिल हो जाते हैं। अनेक प्रकार की गतिविधियों को सीखने और उसमें शामिल होने और खुद को राज्य एवं राष्ट्रीय फलक पर साबित करने का मौका मिलता है। उन्होंने गुरुद्वारा कमेटी और स्कूल प्रशासन से कहा कि एनसीसी की आवश्यकताओं की ओर ध्यान देते हुए इसे सफल बनाने की जरूरत है।
इस मौके पर सीटीओ राजेंद्र कौर के मार्ग दर्शन में बच्चों ने देशभक्ति गीत एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति की। दीप प्रज्वलन के साथ सर्व धर्म प्रार्थना हुई। पारंपरिक रूप से आरती एवं टीका लगाकर उनका स्वागत हुआ एवं बैंड की धुन पर सभा स्थल तक ले जाया गया।
इस मौके पर विद्यालय सचिव सुखवेंदर सिंह, स्कूल के हेड मास्टर कुलविंदर सिंह एवं गुरुद्वारा कमेटी के महासचिव परमजीत सिंह काले ने अपने विचार रखे। इसका संचालन अध्यापिका चरणजीत कौर ने किया।
इस मौके पर महासचिव शमशेर सिंह सोनी, ट्रस्टी रविंद्र सिंह ट्रस्टी अवतार सिंह पूर्ति, जसवीर सिंह गांधी, कृतजीत सिंह रॉकी, अवतार सिंह, जसपाल सिंह, मिडिल स्कूल के सचिव अजायब सिंह बरियार, हेड मास्टर संतोख सिंह चीमा, घुम्मन वीरजी, सतनाम सिंह, शिक्षिकाएं, डीबीएमएस ट्रेनीज, स्कूली विद्यार्थी उपस्थित थे।