झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

गर्मी को मद्देनजर रखते हुए पोटका विधानसभा क्षेत्र के विधायक संजीव सरदार के अथक प्रयास से आज जुस्को के 12000 लीटर वाली पानी टैंकर से बागबेड़ा कॉलोनी पंचायत अंतर्गत गणेश पूजा मैदान में नारियल फोड़ कर एवं अगरबत्ती दिखाकर टैंकर से पीने का पानी का शुभारंभ किया गया

जमशेदपुर- गर्मी को मद्देनजर रखते हुए पोटका विधानसभा क्षेत्र के विधायक संजीव सरदार के अथक प्रयास से आज जुस्को के 12000 लीटर वाली पानी टैंकर से बागबेड़ा कॉलोनी पंचायत अंतर्गत गणेश पूजा मैदान में झारखंड प्रवक्ता समाचार पत्र के संपादक संतोष कुमार एवं पंचायत समिति सदस्य सुनील गुप्ता, उप मुखिया संतोष ठाकुर, बन्ना गुप्ता फैंस क्लब के अध्यक्ष अनिल सिंह संयुक्त रूप से नारियल फोड़ कर एवं अगरबत्ती दिखाकर टैंकर से पीने का पानी का शुभारंभ किया गया। तत्पश्चात स्थानीय लोगों ने कतार में लगकर जुस्को के टैंकर से पीने का पानी भरे। उसके बाद बागबेड़ा शाखा मैदान में एवं कीताडीह स्थित मॉडल स्कूल के समीप एवं त्रिमूर्ति चौक के समीप गुरुद्वारा के समीप जुस्को के टैंकर से पीने का पानी का शुभारंभ किया गया।
इस मौके पर पंचायत समिति सदस्य सुनील गुप्ता, उप मुखिया संतोष ठाकुर, बन्ना गुप्ता फैंस क्लब के अध्यक्ष अनिल सिंह संयुक्त रूप से कहा कि बागबेड़ा क्षेत्र के 15 पंचायत में प्रतिदिन जुस्को एवं तारापुर एंड कंपनी के टैंकर से निःशुल्क पानी वितरण किया जाएगा।
इस मौके पर मुखिया जोबा मार्डी, झामुमो नेत्री नीत सरकार, पंचायत समिति सदस्य सुनील गुप्ता, द्रौपदी मुंडा, उप मुखिया संतोष ठाकुर, बन्ना गुप्ता फैंस क्लब के अध्यक्ष अनिल सिंह, समाजसेवी रंजन सिंह, वार्ड सदस्य प्रतिनिधि राजकुमार सिंह, झामुमो नेता राजू ठाकुर, चांद इत्यादि का काफी सराहनीय सहयोग रहा