झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

बागबेड़ा कॉलोनी  दुर्गापूजा मैदान के पीछे मुख्य सड़क पर कई महीनों से पड़े हुए कचरों का ढेर जिला उपायुक्त अनन्य मित्तल एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी सुधा वर्मा के संयुक्त पहल पर एक जेसीबी एवं ट्रैक्टर से साफ सफाई करवाया गया

जमशेदपुर- बागबेड़ा कॉलोनी  दुर्गापूजा मैदान के पीछे मुख्य सड़क पर कई महीनों से पड़े हुए कचरों का ढेर जिला उपायुक्त अनन्य मित्तल एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी सुधा वर्मा के संयुक्त पहल पर एक जेसीबी एवं ट्रैक्टर से साफ सफाई करवाया गया। विदित हो कि जिला उपायुक्त अनन्य मित्तल को 18 मार्च को वार्ड सदस्य प्रतिनिधि अजीत सिंहा के द्वारा ट्वीट किए जाने पर प्रखंड विकास पदाधिकारी सुधा वर्मा ने बागबेडा कॉलोनी के पंचायत सचिव बबलू नामता के माध्यम से अपने निजी खर्चों से साफ सफाई संपन्न हुआ। इस तरह ट्वीट करने के मात्र तीन दिन के पश्चात साफ-सफाई का कार्य संपन्न हुआ।
इस दौरान बागबेडा कॉलोनी पंचायत के उप मुखिया संतोष ठाकुर, पंचायत समिति सदस्य सुनील गुप्ता, वार्ड सदस्य सीमा पांडे, अनीशा सिंहा, प्रतिनिधि राजकुमार सिंह संयुक्त रूप से जिला उपायुक्त अनन्य मित्तल एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी सुधा वर्मा को साफ सफाई संपन्न किए जाने पर उनके कार्यालय में उनसे मिलकर धन्यवाद दिए हैं।
इस दौरान पंचायत प्रतिनिधियों ने बागबेडा कॉलोनी के अन्य क्षेत्रों में भी पड़े हुए कचरों का साफ सफाई करने की बात बीडीओ सुधा वर्मा से की है। बीडीओ सुधा वर्मा ने पंचायत सचिव बबलू नामता को अन्य क्षेत्रों में रखे हुए कचरों का साफ सफाई कराने का तत्काल निर्देश भी दी है।
वहीं दूसरी तरफ उप प्रमुख शिव हांसदा के अनुपस्थिति में पंसस सह वन एवं पर्यावरण के अध्यक्ष मनोज कुमार को वस्तु स्थिति से अवगत कराया गया।